सार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा में विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव का करारा जवाब दिया है। पीएम ने भाषण की शुरूआत की तो विपक्ष की तैयारियों पर भी सवाल खड़ा किया।
PM Modi No Confidence Motion. पीएम मोदी ने लोकसभा में विपक्ष की जमकर बखिया उधेड़ी और कहा कि पिछले तीन दिनों से मैं विपक्ष के लोगों की बातें सुन रहा हूं। लेकिन मुझे इस बात पर चिंता हो रही है कि ये तैयारी करके क्यों नहीं आते हैं। विपक्ष के लोग कैसी-कैसी बातें करते हैं। पीएम मोदी ने कहा कि कुछ तो तैयारी करके आनी चाहिए। हमने तो विपक्ष को पांच साल का मौका दिया। 2018 से लेकर 2023 तक लेकिन आपने कोई तैयारी नहीं की।
तीन दिनों में किस बात पर पीएम हुए हैरान
पीएम मोदी ने कहा कि पिछले तीन दिनों से हमारे विपक्ष के साथियों ने डिक्शनरी खोल-खोलकर अपशब्दों का चयन किया। अच्छा है कि मन का गुबार निकल गया होगा, मन हल्का हो गया होगा। वैसे भी ये लोग मुझे दिन रात कोसते रहते हैं, यही इनकी फितरत है। उनका प्रिय नारा क्या है मोदी तेरी कब्र खुदेगी। ये इनका पसंदीदा नारा है लेकिन मेरे लिए इनकी यह गालियां, अपशब्द, अलोकतांत्रिक भाषा मैं उसका भी टॉनिक बना लेता हूं। ऐसा क्यों होता है इसका सीक्रेट बताता हूं। मेरा पक्का विश्वास हो गया है कि विपक्ष के लोगों को एक सीक्रेट वरदान मिला हुआ है। वरदान यह है कि ये लोग जिसका बुरा चाहेंगे, उसका भला ही होगा। एक उदाहरण तो आप देखिए मौजूद है, 20 साल हो गए लेकिन देखिए भलाई होता गया।
देश का पूरा विश्वास मोदी सरकार पर है
पीएम मोदी ने कहा कि अविश्वास और घमंड इनकी नसों में रच बस गया है। यह जो शुतुरमुर्ग एप्रोच है, इसके लिए देश जाग रहा है। पुरानी सोच के लोग कहते हैं कि जब कुछ शुभ मंगल होता है तो काला टीका लगा देते हैं। आज जो देश का मंगल हो रहा है, जो देश की वाहवाही भी हो रही है मैं आपका धन्यवाद करता हूं कि काले कपड़े में आकर आपने इस मंगल को भी सुरक्षित किया है। आप ऐसा ही करते रहिए, हमारा और हमारे देश का मंगल होता रहेगा।
यह भी पढ़ें