No Confidence Motion: विपक्ष का अविश्वास प्रस्ताव हमारे लिए होता है शुभ...मोदी ने बताया कैसे तोड़ते गए रिकॉर्ड

लोकसभा में विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव का जवाब देते हुए पीएम मोदी ने कहा कि इनका अविश्वास प्रस्ताव तो हमारे लिए शुभ होता है। जब भी वे अविश्वास प्रस्ताव लेकर आते हैं, जनता का विश्वास बढ़ता ही जाता है।

 

Manoj Kumar | Published : Aug 10, 2023 12:59 PM IST

PM Modi No Confidence Motion. लोकसभा में विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव का जवाब देते हुए पीएम मोदी ने उन्हें आइना दिखाने का काम किया है। पीएम ने कहा कि जब भी कांग्रेस या विपक्ष हमारे खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लेकर आता है, हमारे प्रति जनता का विश्वास बहुत बढ़ जाता है।

पीएम मोदी ने अविश्वास प्रस्ताव पर क्या कहा

Latest Videos

पीएम मोदी ने कहा कि देश की जनता ने हमारी सरकार के प्रति जो विश्वास जताया है। मैं देश के लोगों कोटि-कोटि आभार व्यक्त करने के लिए उपस्थित हुआ हूं। भगवान बहुत दयालु हैं। भगवान की मर्जी होती है कि वो किसी ना किसी के माध्यम से अपनी इच्छा की पूर्ति करता है। किसी ना किसी को माध्यम बनाता है। मैं भवगवान का आर्शिवाद मानता हूं। 2018 में भी ईश्वर का आदेश था कि अविश्वास प्रस्ता लेकर आए। हमने उस समय भी कहा था कि यह प्रस्ताव विपक्ष का ही प्लोर टेस्ट है। जब मतदान हुआ, जितने वोट थे, उतने वोट भी वो जमा नहीं कर पाए। जब हम जनता के पास गए तब जनता ने भी पूरी ताकत से इनके लिए नो कॉन्फीडेंट घोषित कर दिया। एनडीए और बीजेपी दोनों को ज्यादा सीटें मिलीं। विपक्ष का अविश्वास प्रस्ताव हमारे लिए शुभ होता है। मैं देख रहा हूं कि आपने तय कर लिया है कि एनडीए और बीजेपी 2024 के चुनाव में पुराने सारे रिकॉर्ड तोड़कर जनता के आशीर्वाद से आएंगे।

इस बार विपक्ष के नेता को ही दरकिनार कर दिया

पीएम मोदी ने कहा कि विपक्ष के हमारे साथियों को दिखास की छपास की बहुत इच्छा रहती है। यह भी देखिए कि देश आपको देख रहा है लेकिन हर बार आपने देश को हताश और निराश किया है। विपक्ष से कहू्ंगा कि जिनके खुद के बहीखाते बिगड़े हुए हैं, वे भी हमसे हमारा हिसाब पूछते हैं। इस अविश्वास प्रस्ताव की कुछ चीजें ऐसी विचित्र नजर आईं जिसकी न कभी सुना, न देखा, न कल्पना की है। सबसे बड़े नेता का नाम ही बोलने की सूची में नहीं था। वाजपेयी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव आया तो शरद पवार ने नेतृत्व किया। 2003 में सोनिया जी विपक्ष की नेता थीं उन्होंने लीड ली। 2018 में खड़गे जी विपक्ष के नेता थे, उन्होंने बात की। इस बार तो अधीर बाबू को ही अदृश्य कर दिया गया। पीएम ने कहा कि आपकी मजबूरी क्या है। क्यों अधीर बाबू को दरकिनार कर दिया गया। कांग्रेस बार-बार उनका अपमान करती है, कभी चुनावों के नाम पर उन्हें अस्थायी फ्लोर लीडर से हटा देते हैं। हम अधीर बाबू के प्रति अपनी पूरी संवेदना व्यक्त करते हैं। पीएम बोले जरा जोर से हंस लीजिए।

यह भी पढ़ें

''मोदी ने 9 साल में देश के अर्थतंत्र को 11वें स्थान से 5वें नंबर पर पहुंचाया, कश्मीर में 1.80 करोड़ टूरिस्ट पहुंचे''

Share this article
click me!

Latest Videos

हरियाणा इलेक्शन 2024 के 20 VIP फेस, इनपर टिकी हैं देश की निगाहें
इजरायल को खत्म कर देंगे...हाथ में बंदूक थाम खामेनेई ने किया वादा
इजरायल ने हमास सरकार के चीफ सहित 3 टॉप लीडर्स को किया ढेर
'हिम्मत कैसे हुई पूछने की' भरी अदालत में वकील पर क्यों भड़के CJI चंद्रचूड़
चाणक्य: 4 चीजों में महिलाओं की बराबरी नहीं कर सकते हैं पुरुष #Shorts