No Trust Motion: पीएम मोदी बोले हमारे लिए शुभ होता है विपक्ष का अविश्वास प्रस्ताव, 2024 के लिए कही यह बात

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि विपक्ष का अविश्वास प्रस्ताव हमारे लिए शुभ होता है। विपक्ष ने तय कर लिया है कि 2024 के लोकसभा चुनाव में NDA और BJP को रिकॉर्ड जीत मिले।

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को विपक्ष द्वारा लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर जवाब दिया। लोकसभा में पीएम मोदी ने कहा कि विपक्ष का अविश्वास प्रस्ताव हमारे लिए शुभ होता है। आपने तय कर लिया है कि NDA और बीजेपी 2024 के चुनाव में फिर से जीतकर सरकार में आए।

नरेंद्र मोदी ने कहा, "भगवान बहुत दयालू हैं। भगवान की मर्जी होती है तो वो किसी न किसी के माध्यम से अपनी इच्छा की पूर्ती करते हैं। मैं इसे भगवान का आशीर्वाद मानता हूं कि उन्होंने विपक्ष को सुझाया और वो प्रस्ताव (अविश्वास प्रस्ताव) लेकर आए।"

Latest Videos

उन्होंने कहा, "2018 में भी ये ईश्वर का ही आदेश था कि विपक्ष के मेरे साथी अविश्वास प्रस्ताव लेकर आए थे। उस समय भी मैंने कहा था कि ये अविश्वास प्रस्ताव हमारी सरकार का फ्लोर टेस्ट नहीं है। यह उन्हीं का फ्लोर टेस्ट है। हुआ भी वही। जब मतदान की नौबत आई तो विपक्ष के पास जितने वोट थे उतने वोट भी वो जमा नहीं कर पाए थे। इतना ही नहीं चुनाव में जनता भी उनसे अविश्वास जता दिया।"

पीएम ने कहा, "एक तरह से विपक्ष का अविश्वास प्रस्ताव हमारे लिए शुभ होता है। मैं देख रहा हूं कि आपने तय कर लिया है कि NDA और BJP 2024 के चुनाव में पुराने सारे रिकॉर्ड तोड़कर भव्य विजय के साथ जनता के आशीर्वाद से वापस आए।

नरेंद्र मोदी ने विपक्ष से पूछा- तैयारी क्यों नहीं करते?

नरेंद्र मोदी ने कहा, "अविश्वास प्रस्ताव पर तीन दिन में यहां अलग-अलग विषयों पर चर्चा हुई है। अच्छा होता सत्र की शुरुआत से ही विपक्ष ने चर्चा में हिस्सा लिया होता। कई महत्वपूर्ण बिल पास किए गए। विपक्ष के कुछ दलों ने अपने व्यवहार से सिद्ध कर दिया है कि देश से ज्यादा उनके लिए दल है। आपको गरीब के भूख की चिंता नहीं है। सत्ता की भूख आपके दिमाग में सवार है। सदन चलने भी दिया तो किस काम के लिए, अविश्वास प्रस्ताव के लिए। इस अविश्वास प्रस्ताव पर भी आपने कैसी चर्चा की। अध्यक्ष जी देखिए, इस डिबेट का मजा कि फिल्डिंग विपक्ष ने सजाई और चौके-छक्के यहीं (सत्ता पक्ष) से लगे। मैं विपक्ष के साथियों से कहूंगा कि आप तैयारी करके क्यों नहीं आते जी? थोड़ी मेहनत कीजिए। मैं 5 साल दिए आपको मेहनत करने के लिए, 2018 में आपको कहा था कि आप आना जरूर आना। पांच साल में भी तैयारी नहीं कर पाए आप। क्या हाल है आपलोगों का।"

Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ में साधुओं की अब तक की सबसे धांसू एंट्री, किसी फिल्म में नहीं होगी ऐसी क्लिप
LIVE: जाटों के साथ इतना अन्याय क्यों, मोदीजी? - Delhi Election 2025 | Arvind Kejriwal
PM Modi: 'युद्ध में नहीं, बुद्ध में है भविष्य' #Shorts
महाकुंभ 2025 में पेशवाई का अलौकिक वीडियो, नागा साधुओं का जोरदार नृत्य
PM Modi LIVE: पीएम मोदी ने ओडिशा के भुवनेश्वर में प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन का उद्घाटन किया