संसद का मानसून सत्र आज, 21 जुलाई 2025 से शुरू हो रहा है, जो 32 दिनों तक चलेगा। इस दौरान कुल 21 बैठकें होंगी। किरेन रिजिजू ने बताया कि इस सत्र में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और 'ऑपरेशन सिंदूर' से जुड़े दावों पर भी सरकार अपना पक्ष रखेगी। वहीं, सत्र की शुरुआत से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मीडिया को संबोधित किया और कहा कि यह सत्र राष्ट्रहित में सार्थक संवाद का अवसर बने।
11:07 AM (IST) Jul 21
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद के मानसून सत्र की शुरुआत से पहले कहा,"यह सत्र देश की जीत का उत्सव है। पूरी दुनिया ने भारत की सेना की ताकत देखी है।" आगे उन्होंने बताया कि 'ऑपरेशन सिंदूर' में भारतीय सेना ने तय किया हुआ लक्ष्य पूरी तरह से हासिल किया।पीएम मोदी ने कहा, "इस ऑपरेशन में आतंकियों के सरगनाओं के घरों को सिर्फ 22 मिनट में तबाह कर दिया गया।