Parliament Monsoon Session: पहले दिन 20 मिनट में ही स्थगित करनी पड़ी लोकसभा की कार्यवाही, वीडियो

Published : Jul 21, 2025, 12:49 PM ISTUpdated : Jul 21, 2025, 12:51 PM IST
Speaker Om Birla

सार

मानसून सत्र के पहले दिन सोमवार को विपक्षी सांसदों ने सदन में जमकर नारे लगाए। इसके चलते सदन की कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी। विपक्ष डोनाल्ड ट्रंप के दावे पर पीएम नरेंद्र मोदी के जवाब की मांग कर रहा है।

Monsoon Session: सोमवार को संसद का मानसून सत्र शुरू हुआ। पहले दिन लोकसभा की कार्यवाही सिर्फ 20 मिनट बाद ही स्थगित करनी पड़ी। पहले इसे दोपहर 12 बजे फिर दो बजे तक के लिए स्थगित किया गया। विपक्षी सांसदों ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भारत और पाकिस्तान के बीच शांति समझौते की मध्यस्थता के दावों पर पीएम नरेंद्र मोदी से जवाब की मांग की। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने विपक्ष को शांत कराने की कोशिश की, लेकिन विपक्षी सांसद नारेबाजी करते रहे।

विपक्षी सांसदों ने लगाए- पीएम मोदी जवाब दो के नारे

इससे पहले संसद सत्र की शुरुआत पहलगाम आतंकवादी हमले और एयर इंडिया AI-171 विमान दुर्घटना के पीड़ितों को श्रद्धांजलि अर्पित करके हुई। विपक्षी सांसदों ने "पीएम मोदी जवाब दो" के नारे लगाए और ऑपरेशन सिंदूर पर तत्काल चर्चा की मांग की।

 

 

ओम बिरला ने कहा-प्रश्नकाल के बाद देंगे चर्चा की अनुमति

स्पीकर ओम बिरला ने सदन को आश्वासन दिया कि वह प्रश्नकाल के बाद इस विषय पर चर्चा की अनुमति देंगे, लेकिन विपक्षी सांसद नहीं माने। वे विरोध प्रदर्शन करते रहे। ओम बिरला ने कहा, "प्रश्न काल के बाद सभी विषयों पर चर्चा करने की अनुमति दूंगा। आप नोटिस दें।" विपक्षी सांसदों ने हंगामा जारी रखा तो उन्होंने कहा, "नो, ये तरीका उचित नहीं है। सदन के पहले दिन, सदन चले, अच्छी चर्चा हो, व्यापक चर्चा हो, मैं सभी सदस्यों को पर्याप्त समय और अवसर दूंगा। सदन नियमों से चलता है।"

 

 

यह भी पढ़ें- 'ऑपरेशन सिंदूर में भारत की सेना ने 100% लक्ष्य प्राप्त किया, जमींदोज किए आतंकियों के आकाओं के घर'

विपक्ष से बोले लोकसभा अध्यक्ष- आप नारेबाजी के लिए यहां नहीं आएं

लोकसभा अध्यक्ष ने कहा, "सरकार जवाब देना चाहती है। सदन चलना चाहिए। सदन में चर्चा होनी चाहिए। आप तख्तियां लेकर नारेबाजी के लिए यहां पर नहीं आएं हैं। सदन नियमों और प्रक्रियाओं से चलता है। नियम के अनुसार उठाए गए हर मुद्दे पर चर्चा होगी।" विपक्षी सांसदों से ओम बिरला ने कहा, "आप प्रश्न काल नहीं चलने देना चाहते, सदन नहीं चलने देना चाहते, सदन की कार्यवाही 12 बजे तक के लिए स्थगित की जाती है।"

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

IndiGo Crisis: इंडिगो CEO को कारण बताओ नोटिस, 24 घंटे में जवाब नहीं तो होगा कड़ा एक्शन
इंडिगो क्राइसिस के बीच बड़ी राहत: सरकार ने तय किए फ्लाइट टिकट रेट्स, जानें नई कीमतें