शुक्रवार को उपराष्ट्रपति और राज्य सभा के सभापति जगदीप धनखड़, प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी, लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला, नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने देशवासियों की ओर से उन शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की, जो हमले से संसद की रक्षा करते हुए अपने प्राणों की आहुति दी थी।
श्रद्धांजलि देने वालों में कई केंद्रीय मंत्रियों, संसद सदस्यों, पूर्व संसद सदस्यों, शहीदों के परिजनों और अन्य गणमान्य भी शामिल रहे। लोक सभा के महासचिव उत्पल कुमार सिंह और राज्य सभा के महासचिव पी. सी. मोदी ने भी शहीदों को श्रद्धांजलि दी ।