Parliament Session: काले कपड़े पहनकर संसद पहुंचे कांग्रेस नेता, केंद्रीय मंत्री ने किया तीखा हमला

Published : Mar 27, 2023, 11:26 AM IST
congress

सार

राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की सदस्यता रद्द होने के बाद विपक्षी दल फिर से एकजुट होने लगे हैं। संसद के बजट सत्र (Parliament Session) के दूसरे चरण की कार्रवाई आज भी जारी रहेगी और दोनों सदनों में हंगामे के पूरे आसार हैं। 

Parliament Session. राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की सदस्यता रद्द होने के बाद विपक्षी दल फिर से एकजुट होने लगे हैं। संसद के बजट सत्र (Parliament Session) के दूसरे चरण की कार्रवाई आज भी जारी रहेगी और दोनों सदनों में हंगामे के पूरे आसार हैं। कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने राहुल गांधी को अयोग्य घोषित कि जाने के मामले में स्थगन नोटिस भी दिया है।

कांग्रेस संसदीय दल की बैठक

राहुल गांधी के मामले में सत्तापक्ष के खिलाफ रणनीति बनाने के मकसद से राज्यसभा और लोकसभा के कांग्रेस नेताओं की बैठक की गई। इसके साथ ही विपक्षी दलों के नेताओं के साथ भी मीटिंग की गई। इस मीटिंग में तृणमूल कांग्रेस भी शामिल हुई, जिसने अभी तक दूरी बना रखी थी। संसद में किस तरह की रणनीति अख्तियार की जाए, इस मामले को लेकर वरिष्ठ नेताओं ने विचार मंथन किया है। संसद भवन में ही कांग्रेस संसदीय दल की बैठक की गई है। इसमें यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी भी शामिल हुईं। साथ ही राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे भी मीटिंग में शामिल रहे।

केंद्रीय मंत्री ने साधा निशाना

राहुल गांधी के मसले पर चले रहे विपक्षी विरोध को लेकर केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने तीखा हमला बोला है। पुरी ने कहा कि आपको घोड़े की दौड़ चलाने के लिए एक गधा मिल रहा है। भारत के लोग ही उनका न्याय करेंगे लेकिन उन्हें भी आत्मनिरीक्षण करने की आवश्यकता है। अदालत ने फैसला दिया है तो आप अदालत की लड़ाई लड़ें लेकिन यह क्या है कि आप महाभारत और सावरकर का नाम ले रहे हैं। हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि कहां भगवान राम और कहां कांग्रेस के लोग। इन्हें वीर सावरकर जैसे लोगों के योगदान का कुछ भी पता नहीं है और ये कह रहे हैं कि मैं सावरकर नहीं हूं जो माफी मांग लूंगा।

यह भी पढ़ें

देश में बढ़ने लगे कोरोना के मामले: पिछले 24 घंटे में 1805 नए केस, केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव की राज्यों के साथ बैठक

 

 

PREV

Recommended Stories

PM मोदी और ट्रंप की फोन पर बातचीत, जानें किन-किन मुद्दों पर हुई चर्चा
42 कंपनियां…एक एड्रेस और कोई रिकॉर्ड नहीं! लूथरा ब्रदर्स पर महाघोटाले का शक