संसद के विशेष सत्र के दौरान कैबिनेट बुलाई गई, एजेंडा पर अभी भी चुप्पी, शाह से मिलने पहुंचे पीयूष गोयल और प्रह्लाद जोशी

Published : Sep 18, 2023, 04:05 PM ISTUpdated : Sep 18, 2023, 06:01 PM IST
old parliament house india

सार

सोमवार को वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल और संसदीय कार्य मंत्री प्रल्हाद जोशी ने गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की है। इस मीटिंग में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा भी मौजूद रहे।

Parliament Special session: संसद के पांच दिवसीय स्पेशल सेशन के पहले दिन सोमवार को केंद्रीय मंत्रिमंडल की मीटिंग बुलाई गई है। शाम को बुलाई गई इस मीटिंग का एजेंडा फिलहाल साफ नहीं है। कैबिनेट के पहले संसद में कई अहम मीटिंग्स हो रही है। उधर, सोमवार को वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल और संसदीय कार्य मंत्री प्रल्हाद जोशी ने गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की है। इस मीटिंग में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा भी मौजूद रहे। बताया जा रहा है कि दोनों नेता, प्रधानमंत्री से भी मुलाकात कर सकते हैं।

सरकार ने विपक्ष को 8 विधेयकों की सूची विपक्ष को सौंपी

रविवार को सर्वदलीय बैठक में सरकार की ओर से विशेष सत्र में चर्चा के लिए लाए जाने वाले आठ विधेयकों की सूची विपक्ष को दी गई थी। चुनाव अधिकारियों की नियुक्ति का विवादास्पद विधेयक, जिसे पहले एजेंडे का हिस्सा माना जा रहा था, विपक्ष के विरोध के बीच गिरा दिया गया।

पीएम मोदी ने संसद में संसदीय यात्रा की यादें साझा की

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को लोकसभा में 'संविधान सभा से शुरू 75 साल की संसदीय यात्रा- उपलब्धियां, अनुभव, यादें और सीख' पर चर्चा की शुरुआत की है। उन्होंने मंगलवार को संसद के नई इमारत में स्थानांतरित होने का जिक्र किया। पीएम ने कहा कि इस इमारत को अलविदा कहना एक भावनात्मक क्षण है।

पीएम मोदी ने जवाहरलाल नेहरू और लाल बहादुर शास्त्री से लेकर अटल बिहारी वाजपेयी और मनमोहन सिंह के समय का जिक्र करते हुए कहा कि उन्होंने अपने नेतृत्व में देश को नई दिशा दी है और आज उनकी उपलब्धियों को उजागर करने का अवसर है।

यह भी पढ़ें:

शिवसेना विधायकों के अयोग्यता पर सुप्रीम कोर्ट सख्त: महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष से पूछा-बताईए कितने समय में करेंगे निस्तारण?

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

मकर संक्रांति: कहीं गर्दन की हड्डी रेती तो कहीं काटी नस, चाइनीज मांझे की बेरहमी से कांप उठेगा कलेजा
Ariha Shah Case: साढ़े 4 साल से Germany में फंसी मासूम, मौसी ने बताया क्या है पूरा मामला