Asianet News | Published : Sep 19, 2023 4:08 AM IST / Updated: Sep 19 2023, 03:01 PM IST

PM मोदी ने पुराने संसद भवन को किया 'गुडबॉय', ओल्ड सदन अब बनेगा संविधान सदन!

सार

Parliament Special Session Updates. संसद के विशेष सत्र के दौरान मंगलवार को ऐतिहासिक दिन है। इस दिन पुरानी संसद से नए संसद भवन में सत्र चलाया गया। इससे पहले पुरानी संसद भवन के सेंट्रल हॉल में फोटो सेशन और पीएम मोदी का भाषण हुआ।

02:03 PM (IST) Sep 19

महिला आरक्षण बिल पर पीएम मोदी ने क्या कहा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि ईश्वर ने मुझे कई अच्छे कार्यों के लिए चुना है। कहा कि कल ही कैबिनेट मीटिंग में महिला आरक्षण बिल को मंजूरी दी गई है।

 

 

02:01 PM (IST) Sep 19

राष्ट्रगान के साथ नए संसद भवन में शुरू हुई कार्यवाही

सभी सांसद नए संसद भवन में पहुंच चुके हैं और राष्ट्रगान के साथ नए संसद भवन में कार्यवाही शुरू हुई है।

 

 

01:08 PM (IST) Sep 19

भारत माता की जय नारे के साथ पीएम मोदी ने की नए संसद भवन में एंट्री

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नए संसद भवन पहुंच चुके हैं। इस दौरान बीजेपी सांसदों ने भारत माता की जय के नारे भी लगाए।

 

 

01:06 PM (IST) Sep 19

भारत के संसदीय इतिहास में नए युग की शुरूआत

पुरानी संसद भवन की इमारत में आखिरी कार्यक्रम के बाद सभी सांसद नए संसद भवन में पहुंच चुके हैं। पीएम मोदी सहित सभी सांसद पैदल ही नए संसद भवन में दाखिल हुए।

 

 

01:05 PM (IST) Sep 19

पुराने संसद से नए संसद पहुंचे सभी सांसद-वीडियो

 

 

01:04 PM (IST) Sep 19

नए संसद भवन पहुंचे पीएम मोदी व अन्य सांसद

 

 

12:50 PM (IST) Sep 19

संविधान सदन बनेगा पुराना संसद भवन

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि पुराना संसद भवन अब संविधान सदन के नाम से जाना जाएगा। पीएम मोदी ने लोकसभा स्पीकर ओम बिरला और वाइस प्रेसीडेंट ओपी धनखड़ से इस पर विचार करने का भी आग्रह किया है।

 

 

12:50 PM (IST) Sep 19

संविधान सदन बनेगा पुराना संसद भवन

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि पुराना संसद भवन अब संविधान सदन के नाम से जाना जाएगा। पीएम मोदी ने लोकसभा स्पीकर ओम बिरला और वाइस प्रेसीडेंट ओपी धनखड़ से इस पर विचार करने का भी आग्रह किया है।

 

 

12:31 PM (IST) Sep 19

Parliament Special Session: आर्टिकल 370 का खात्मा इसी संसद भवन से हुआ- पीएम मोदी

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कश्मीर के लिए आर्टिकल 370 का खात्मा इसी संसद से हुआ। हमने स्पेशली एबल्ड लोगों के भविष्य को सुरक्षित करने का काम संसद से किया। संसद भवन में जितने भी काम हुए हैं, वह भारत के आम नागरिकों की भलाई के लिए किए गए। आगे भी हम ऐसा करना जारी रखेंगे।

12:27 PM (IST) Sep 19

Parliament Special Session: 7 दशक में 4000 कानून पास हुए-पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि संसद भवन में पिछले 7 दशकों के दौरान 4000 कानून पास किए गए हैं। मुस्लिम माताओं और बहनों को ट्रिपल तलाक से आजादी इसी संसद भवन से मिली है। पार्लियामेंट से ही ट्रांसजेंडर्स के लिए समानता का कानून बनाया गया।

12:24 PM (IST) Sep 19

Parliament Special Session: दुनिया करती है आत्मनिर्भर मॉडल की चर्चा- पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज दुनिया भारत के आत्मनिर्भर मॉडल की चर्चा करती है। हमें आत्मनिर्भर भारत बनाने का लक्ष्य सबसे पहले पूरा करना होगा।

12:22 PM (IST) Sep 19

Parliament Special Session: दुनिया में सबसे अच्छा प्रोडक्ट हमारा होगा-पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि अब हमें वैश्विक मापदंडों को पार करने के इरादे से ही चलना चाहिए। तब जाकर हम विश्व के अंदर अपना झंडा फहरा सकते हैं। दुनिया में सबसे अच्छा प्रोडक्ट मेरा होगा, ये भाव होना चाहिए।

12:20 PM (IST) Sep 19

Parliament Special Session: पीएम मोदी ने कहा कि युवाओं के लिए होंगे अवसर

पीएम मोदी ने अपने भाषण के दौरान कहा कि चंद्रयान 3 की सफलता के बाद देश के युवाओं में विज्ञान के प्रति रूचि बढ़ी है और हमें इसे गवांना नहीं है। बल्कि उनके लिए कई अवसर पैदा करने हैं। कहा कि आज हमारे देश का नौजवान खेल की दुनिया में देश का नाम कमा रहा है। देश अब ये चाहता है कि खेल के हर पोडियम में हमारा तिरंगा लहराए।

12:17 PM (IST) Sep 19

पीएम मोदी ने कहा नए संसद भवन से नए युग की शुरूआत होगी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पुराने संसद भवन के सेंट्रल हॉल में अपना भाषण समाप्त कर दिया है। उन्होंने पुराने संसद भवन को गुडबॉय कहा और यह भी कहा कि नए भवन में नए युग की शुरूआत होगी।

12:14 PM (IST) Sep 19

Parliament Special Session: भारत आज एक नई चेतना के साथ जागृत हुआ है-पीएम मोदी

पुराने संसद भवन के सेंट्रल हॉल कार्यक्रम में पीएम मोदी ने कहा कि भारत आज एक नई चेतना के साथ जागृत हुआ है। भारत एक नई ऊर्जा से भर गया है। यही चेतना और ऊर्जा करोड़ों लोगों के सपनों को संकल्प में बदल सकती है और उन संकल्पों को हकीकत में बदल सकती है।

12:08 PM (IST) Sep 19

Parliament Special Session: भारत बनेगा तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था- पीएम मोदी

पीएम मोदी ने सेंट्रल हॉल के अपने संबोधन में कहा कि हमें विश्वास है कि देश जिस दिशा में चल रहा है, उसके परिणाम जल्द मिलेंगे। हम तेज गति से विकास करेंगे। पीएम ने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की दिशा में तेजी से बढ़ रहा है। पूरी दुनिया इसे मानने लगी है।

 

 

12:06 PM (IST) Sep 19

Parliament Special Session: सत्ता हस्तांतरण का गवाह रहा सेंट्रल हॉल-पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि 1947 में हुए सत्ता हस्तांतरण का गवाह यह सेंट्रल हॉल रहा है। यह हॉल कई ऐतिहासिक लम्हों का भी गवाह रहे हैं। पीएम मोदी ने कहा कि 1952 के बाद दुनिया के करीब 41 राष्ट्राध्यक्षों ने केंद्रीय कक्ष में आकर हमारे माननीय सांसदों को संबोधित किया है।

12:04 PM (IST) Sep 19

पुरान संसद भवन से हमारी कई भावनाएं जुड़ीं- पीएम मोदी

पुराने संसद भवन के सेंट्रल हॉल में सांसदों के बाद पीएम मोदी का भाषण हो रहा है। पीएम ने कहा कि पुराने संसद भवन से हमारी कई भावनाएं जुड़ी हुई हैं।

11:49 AM (IST) Sep 19

Parliament Special Session: मल्लिकार्जुन खड़गे ने क्या की अपील

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि हम सब पार्टी लाइन से हटकर काम करेंगे तभी विकास संभव है। कहा कि सेंट्रल हॉल पंडित नेहरू के ऐतिहासिक भाषण का गवाह रहा है। वहीं अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि सभी मिलकर प्रयास करेंगे तो 2047 तक भारत विकसित देश होगा।

11:45 AM (IST) Sep 19

Parliament Special Session: मेनका गांधी का भाषण

बीजेपी सांसद मेनका गांधी ने कहा कि दुनिया में सहानुभूति और दया से बड़ी कोई शक्ति नहीं है। क्योंकि वे किसी कम भाग्यशाली के जीवन में बदलाव ला सकते हैं।

11:40 AM (IST) Sep 19

Parliament Special Session: क्या बोले अधीर रंजन चौधरी

कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि वे इस मंच पर खड़े होकर ऊंचा और उत्साहित महसूस कर रहे हैं। कहा कि सेंट्रल हॉल ने ऐतिहासिक घटनाओं का कारवां देखा है।

11:38 AM (IST) Sep 19

Parliament Special Session: संसदीय कार्य के लिए उत्साहित

केंद्रीय संसदीय कार्यमंत्री प्रल्हाद जोशी ने कहा कि नई संसद भवन में कार्य करने के उत्साहित हूं। कहा कि नया संसद भवन उभरते भारत का प्रतीक है।

11:24 AM (IST) Sep 19

संसद विशेष सत्र लाइव: मेनका गांधी का भाषण

पुराने संसद भवन के सेंट्रल हॉल में वरिष्ठ सांसद मेनका गांधी ने कहा कि बतौर सांसद उन्होंने अपने प्रयास में बदलाव लाने की कोशिश की है। पर्यावरण मंत्री और बीजेपी सांसद के तौर पर यह बदलाव लाए हैं।

 

11:16 AM (IST) Sep 19

फोटो सेशन के बाद सेंट्रल हॉल में जुटे सांसद

पुरानी पार्लियामेंट बिल्डिंग में फोटो सेशन के बाद सभी दलों के सांसद सेंट्रल हॉल में जुटे हैं। यहां पर एक कार्यक्रम के बाद सभी सांसद पीएम मोदी के साथ पैदल ही नई संसद भवन में दाखिल होंगे।

10:57 AM (IST) Sep 19

नए संसद भवन की तरफ पैदल मार्च करेंगे सभी सांसद

पुराने संसद भवन में फोटो सेशन पूरा कर लिया गया है। इसके बाद थोड़ी देर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पुरानी संसद से नई संसद तक हाथ में संविधान की कॉपी लेकर पैदल मार्च करेंगे।

10:53 AM (IST) Sep 19

दोपहर 1.15 बजे शुरू होगी लोकसभा कार्यवाही

आज पुरानी संसद भवन को विदाई देने के बाद सभी सांसद नए भवन में प्रवेश करेंगे। लोकसभा की कार्यवाही दोपहर 1:15 बजे और राज्यसभा की कार्यवाही दोपहर 2:15 बजे शुरू होगी।

10:47 AM (IST) Sep 19

फोटो सेशन के दौरान बेहोश हुए सांसद नरहरि अमीन

पुराने संसद भवन के सेंट्रल हॉल में फोटो सेशन के दौरान बीजेपी सांसद नरहरि अमीन अचानक बेहोश हो गए। बाद में वे ठीक हो गए और फोटो सेशन में हिस्सा लिया।

 

10:37 AM (IST) Sep 19

सांसदों का चल रहा फोटो सेशन

पुराने संसद भवन के सेंट्रल हॉल में सांसदों का फोटो सेशन चल रहा है। इसके बाद पुराने संसद भवन को विदाई दे दी जाएगी और सभी सांसद नए संसद भवन में मूव कर जाएंगे।

 

10:11 AM (IST) Sep 19

महिला रिजर्वेशन बिल पर क्या बोलीं सोनिया गांधी

मंगलवार को संसद पहुंचने पर मीडियाकर्मियों ने कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी से महिला आरक्षण बिल पर सवाल किया तो उन्होंने मुस्कुराकर जवाब दिया कि यह हमारा है...अपना है।

09:46 AM (IST) Sep 19

Parliament Special Session: संसद भवन में आज क्या होगा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उप राष्ट्रपति और राज्यसभा के चेयरमैन जगदीप धनखड़, लोकसभा स्पीकर ओम बिरला संसद के सेंट्रल हॉल कार्यक्रम की अगुवाई करेंगे। इस दौरान भारत की संसदीय यात्रा के महत्व पर प्रकाश डाला जाएगा।

09:44 AM (IST) Sep 19

Parliament Special Session: इन नेताओं को दिया गया निमंत्रण

जानकारी के अनुसार पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह, झारखंड मुक्ति मोर्चा नेता शिबू सोरेन और बीजेपी की मेनका गांधी को सेंट्रल हाल में संबोधन के लिए आमंत्रित किया गया है। तीनों संसद के सबसे सीनियर सांसद हैं।

09:41 AM (IST) Sep 19

Parliament Special Session: नई बिल्डिंग में जाएंगे सभी सांसद

पुराने पार्लियामेंट में फोटो सेशन के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ सभी सांसद पैदल ही नई बिल्डिंग में प्रवेश करेंगे और अपने-अपने चैंबर्स में जाएंगे।

09:39 AM (IST) Sep 19

नई बिल्डिंग में स्थानांतरित होगा संसद का विशेष सत्र

संसद के विशेष सत्र के दौरान मंगलवार को ऐतिहासिक दिन है। इस दिन पुरानी संसद से नए संसद भवन में सत्र चलाया जाएगा। इससे पहले पुरानी संसद भवन के सेंट्रल हॉल में फोटो सेशन किया जाएगा।

 


More Trending News