पिछले 5 सालों में IAF के 4 हेलिकॉप्टर हुए क्रैश; 21 लोगों की गई जान, रक्षा मंत्रालय ने लोकसभा में किया खुलासा

देश के पहले CDS रहे जनरल बिपिन रावत (General Bipin Rawat) के हेलिकॉप्टर क्रैश(Chopper Crash) की घटना के बाद देशभर में हुई इस तरह की घटनाएं फिर से याद(recall) आ गईं। संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान रक्षा राज्य मंत्री ने लोकसभा में बताया कि पिछले 5 सालों में IAF के 4 विमान क्रैश हुए। इनमें 21 लोगों की जान गई।

Asianet News Hindi | Published : Dec 18, 2021 3:07 AM IST / Updated: Dec 18 2021, 08:47 AM IST

नई दिल्ली. रक्षा मंत्रालय में राज्य मंत्री अजय भट्ट(Ajay Bhatt) ने संसद के शीतकालीन सत्र(Parliament Winter Session) के दौरान 18 दिसंबर को लोकसभा में एक सवाल के जवाब में लिखित में बताया कि पिछले 5 सालों में भारतीय वायु सेना(IAF) के 4 MI-17V5 हेलिकॉप्टर क्रैश हुए। इनमें 21 लेागों की जान गई।  देश के पहले CDS रहे जनरल बिपिन रावत (General Bipin Rawat) के हेलिकॉप्टर क्रैश(Chopper Crash) की घटना के बाद देशभर में हुई इस तरह की घटनाएं फिर से याद(recall) आ गईं। पिछले 5 सालों में यह सबसे बड़ा हादसा था। 

बिपिन रावत के हेलिकॉप्टर हादसे ने कई सवाल खड़े किए
तमिलनाडु के नीलगिरी में 8 दिसंबर को हुए इस हादसे में CDS रहे जनरल बिपिन रावत सहित 14 लोगों की जान चली गई थी। इस मामले की जांच रक्षा मंत्रालय द्वारा गठित तीन स्तरीय जांच समिति(tri-services inquiry) कर रही है। उम्मीद है अगले 2 हफ्ते में यह जांच रिपोर्ट सामने आ जाएगी। रक्षा मंत्रालय के अनुसार पिछली तीन दुर्घटनाएं नवंबर 2021, 3 अप्रैल, 2018 और अक्टूबर 2017 में हुई थीं, जिसमें सात लोग मारे गए थे। बिपिन रावत के हेलिकॉप्टर क्रैश ने कई सवाल पैदा कर दिए हैं, जिनका जवाब जांच के बाद ही पता चलेगा।

Latest Videos

यह भी जानें
दुर्घटनाओं की अलग-अलग वजहें रही हैं। लेकिन बिपिन रावत हेलिकॉप्टर क्रैश मामले में शुरुआती जांच में मौसम खराब होने की बात सामने आई है। मौसम विज्ञानी (Weather experts) हादसे के पीछे खराब मौसम बता रहे हैं। घटना के समय नीलगिरी रेंज(Nilagiri range) का मौसम आवाजाही के लिए बिलकुल ठीक नहीं था। 

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार ये हैं कुछ बड़ी दुर्घटनाएं
एमआई-17 (MI-17V5) हेलिकॉप्टर भारतीय वायु सेना में सबसे सुरक्षित हेलिकॉप्टर माना जाता है। भारत ने रूस से 80 एमआई-17 हेलिकॉप्टर खरीदे हैं। 2011 में पहली, जबकि 2018 में अंतिम खेप आई थी। बिपिन रावत सहित अब तक 6 हादसे हो चुके हैं।

यह भी पढ़ें
Explained: क्या वजह रही, जिससे CDS बिपिन रावत का हेलिकॉप्टर crash हो गया, मौसम विज्ञानियों ने बताई ये वजह
कैप्टन वरुण सिंह को मां का आखिरी दुलार- माथा चूमते कहा- 8 दिन पहले क्यों नहीं गया, तेरे दर्द में तड़पती थी
ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह की पत्नी का शौर्य को आखिरी सलाम, एकटक देखती रही, आंसू भी नहीं आने दिए, बोली- I Am Sorry

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

20 सबसे यंग चेहरे, जो हरियाणा चुनाव 2024 में बड़े-बड़ों को देंगे मात!
इजरायल ने हमास सरकार के चीफ सहित 3 टॉप लीडर्स को किया ढेर
जवानों का सबसे खतरनाक एक्शन, एक झटके में 28 नक्सली ढेर, जानें मुख्यमंत्री ने क्या कहा
हरियाणा चुनाव के10 अमीर प्रत्याशीः बिजनेसमैन सावित्री जिंदल से धनवान है यह कैंडीडेट
आखिर क्या है ISRAEL की ताकत का सबसे बड़ा राज