पार्थ चटर्जी के इस कारनामे को पश्चिम बंगाल की स्कूलों में पढ़ाया जाता, क्या लिखा है क्लास-8 के इतिहास में...

बंगाल के उद्योग मंत्री पार्थ चटर्जी को शनिवार को स्कूल नौकरी घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। जब वह शिक्षा मंत्री थे तब उन पर सरकारी स्कूलों में स्कूली शिक्षकों और कर्मचारियों की कथित रूप से अवैध नियुक्तियों में भूमिका का आरोप लगा है। 

Dheerendra Gopal | Published : Jul 31, 2022 4:04 PM IST / Updated: Jul 31 2022, 09:46 PM IST

नई दिल्ली। स्कूल शिक्षक भर्ती घोटाले में अरेस्ट हुए पश्चिम बंगाल के बर्खास्त मंत्री पार्थ चटर्जी के नाम को इतिहास की किताब से हटाने की मांग बीजेपी ने की है। भारतीय जनता पार्टी ने बताया कि पश्चिम बंगाल में कक्षा 8 के इतिहास की किताब में सिंगूर आंदोलन वाले चैप्टर में पार्थ चटर्जी का नाम एक आंदोलनकारी के रूप में दर्ज है। सेनानी के रूप में किताबों में पढ़ाए जाने वाले पार्थ के नाम को बीजेपी ने हटाने की मांग मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से की है। 

इतिहास की किताबों से सिंगूर आंदोलन अध्याय को हटाने की मांग

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने रविवार को इतिहास की किताबों से सिंगूर आंदोलन अध्याय को हटाने की मांग करते हुए दावा किया कि इस अध्याय ने भ्रष्ट पार्थ चटर्जी को स्वतंत्रता सेनानी कहकर महिमामंडित किया है। भाजपा के राष्ट्रीय सचिव अनुपम हाजरा ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मध्य शिक्षा परिषद के इतिहास की किताबों के पन्नों से बंगाल के पूर्व मंत्री पार्थ चटर्जी का नाम हटाने को कहा।

हाजरा ने ट्वीट किया कि मुख्यमंत्री जी, यह आदमी अब लाखों पढ़े-लिखे बेरोजगार युवाओं के पैसे के गबन के आरोप में जेल में है। अब कम से कम उसका नाम कक्षा 8 के इतिहास की किताबों के पन्नों से हटा दें। नहीं तो नई पीढ़ी इस व्यक्ति को नेताजी व खुदीराम बोस के समकक्ष मानने लगेगी। 

भाजपा नेता के अनुसार 'सिंगूर आंदोलन' अध्याय नई पीढ़ी को गुमराह करेगा। उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि 'सिंगूर आंदोलन' अध्याय जिसे बंगाल की पाठ्यपुस्तकों में जबरन शामिल किया गया है, उसे हटा दिया जाना चाहिए क्योंकि यह नई पीढ़ी को गुमराह करेगा।

बीजेपी के राष्ट्रीय सचिव ने कहा कि अभी तो घोटाले में सिर्फ पार्थ चटर्जी का ही नाम आया है, किसी दिन ममता बनर्जी का भी नाम आ सकता है। कोई गारंटी नहीं। इसलिए सिंगूर आंदोलन के अध्याय को पूरे अध्याय से हटा देना चाहिए क्योंकि आने वाली पीढ़ी को यह नहीं पढ़ना चाहिए। 

क्या है सिंगूर आंदोलन वाले चैप्टर में?

'सिंगूर आंदोलन' अध्याय में, टीएमसी ने यह दिखाने की कोशिश की है कि उसने लगभग 35 वर्षों तक बंगाल में शासित सीपीआई (एम) के हाथों से बंगाल के लोगों को आजादी दिलाई है। इस अध्याय में माकपा शासन के दौरान बंगाल में जबरन वसूली, हत्या और घोर कुप्रबंधन पर प्रकाश डाला गया। विपक्ष ने आरोप लगाया कि ममता बनर्जी अपना नाम इतिहास की किताबों में लिखा हुआ देखना चाहती हैं। उन्हें यह बहुत पसंद है। इसलिए जब वे सत्ता में आईं, तो सिंगूर आंदोलन का एक अध्याय बंगाल की कक्षा 8 की इतिहास की किताब में जबरन शामिल किया गया। पार्थो का वहां भी चटर्जी का महिमामंडन किया गया है।

स्कूल नौकरी घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में गिरफ्तार किया गया था

बंगाल के उद्योग मंत्री पार्थ चटर्जी को शनिवार को स्कूल नौकरी घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। जब वह शिक्षा मंत्री थे तब उन पर सरकारी स्कूलों में स्कूली शिक्षकों और कर्मचारियों की कथित रूप से अवैध नियुक्तियों में भूमिका का आरोप लगा है। ईडी ने 22 जुलाई को सरकारी प्रायोजित और सहायता प्राप्त स्कूलों में शिक्षक भर्ती घोटाले में शामिल धन के लेन-देन की जांच के तहत बंगाल में विभिन्न स्थानों पर छापे मारे थे। मंत्री की करीबी अर्पिता मुखर्जी के ठिकाने से ईडी ने 20 करोड़ से अधिक रुपये बरामद किए थे। इसके अलावा उनके घर से 20 मोबाइल फोन और 50 लाख रुपए की ज्वैलरी भी बरामद हुई है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

ईडी रिमांड पर भेजे गए मंत्री पार्थ चटर्जी व सहयोगी अर्पिता मुखर्जी

पश्चिम बंगाल के मंत्री पार्थ चटर्जी और उनकी सहयोगी अर्पिता मुखर्जी को 3 अगस्त तक ईडी की हिरासत में भेज दिया गया है। इन दोनों को शिक्षक भर्ती घोटाले के सिलसिले में 23 जुलाई को गिरफ्तार किया गया था। इससे पहले आज सोमवार को पार्थ चटर्जी को ग्रीन कॉरिडोर के जरिए शहर के एसएसकेएम अस्पताल से कोलकाता हवाई अड्डे पर ले जाया गया। भुवनेश्वर एम्स में उनकी जांच कराई गई। एम्स ने कहा कि मंत्री को पुरानी स्वास्थ्य समस्याएं हैं, लेकिन उन्हें अस्पताल में भर्ती होने की जरूरत नहीं है। पढ़ें पूरी खबर...

यह भी पढ़ें: 

हावड़ा में झारखंड के तीन विधायकों की गाड़ियों में बड़ी मात्रा में नकदी बरामद, मशीन से होगी नोटों की गिनती

प्रधानमंत्री आवास और राजभवनों का घेराव करेगी कांग्रेस, 5 अगस्त को सामूहिक गिरफ्तारी देंगे कांग्रेसी

देश के सबसे बड़े बैंक फ्रॉड केस के एक आरोपी के घर पर मिला अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकॉप्टर, सीबीआई ने किया सीज

Read more Articles on
Share this article
click me!