
नई दिल्ली। आज 14 अगस्त है। आज ही के दिन भारत का बंटवारा हुआ था और पाकिस्तान के रूप में एक नया देश दुनिया में सामने आया था। बंटवारे के दौरान हुए दंगों में लाखों लोग मारे गए थे और लाखों को अपना घर छोड़ना पड़ा था। इसे के चलते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घोषणा की थी कि 14 अगस्त को 'विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस' (Vibhajan Vibhishika Smriti Diwas) के रूप में याद किया जाएगा।
आज पूरा देश 1947 में विभाजन के दौरान संघर्ष और बलिदान की याद में आज विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस मना रहा है। प्रधानमंत्री ने कहा था कि यह दिन हमें सामाजिक विभाजन और वैमनस्य के जहर को दूर करने व एकता, सामाजिक सद्भाव और मानव सशक्तिकरण की भावना को मजबूत करने की याद दिलाता रहेगा।
विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस पर पीएम मोदी ने किया ट्वीट
पीएम नरेंद्र मोदी ने विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस पर ट्वीट किया। उन्होंने लिखा, "विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस उन भारतवासियों को श्रद्धापूर्वक स्मरण करने का अवसर है, जिनका जीवन देश के बंटवारे की बलि चढ़ गया। इसके साथ ही यह दिन उन लोगों के कष्ट और संघर्ष की भी याद दिलाता है, जिन्हें विस्थापन का दंश झेलने को मजबूर होना पड़ा। ऐसे सभी लोगों को मेरा शत-शत नमन।"
गृह मंत्री अमित शाह ने विभाजन को बताया काला अध्याय
इसी तरह गृह मंत्री अमित शाह ने भी ट्वीट किया और विभाजन को भारत के इतिहास का काला अध्याय बताया। उन्होंने लिखा, “1947 में धर्म के आधार पर देश का विभाजन इतिहास में एक काला अध्याय है। इससे उत्पन्न हुई नफरत ने लाखों लोगों की जान ली और करोड़ों लोगों को विस्थापित किया। देश को इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ी और कई लोग आज भी इस विभीषिका का दंश झेल रहे हैं। आज 'विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस' पर उन सभी लोगों को नमन करता हूं, जिन्होंने विभाजन के कारण अपनी और अपने परिजनों की जान गंवाई।”
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.