विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस: पीएम मोदी ने बंटवारे की बलि चढ़ने वालों को किया याद, अमित शाह ने कहा- यह काला अध्याय

आज देश विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस (Vibhajan Vibhishika Smriti Diwas) मना रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने इस अवसर पर ट्वीट किया है। पीएम ने सामाजिक विभाजन और वैमनस्य को दूर करने का संदेश दिया है।

नई दिल्ली। आज 14 अगस्त है। आज ही के दिन भारत का बंटवारा हुआ था और पाकिस्तान के रूप में एक नया देश दुनिया में सामने आया था। बंटवारे के दौरान हुए दंगों में लाखों लोग मारे गए थे और लाखों को अपना घर छोड़ना पड़ा था। इसे के चलते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घोषणा की थी कि 14 अगस्त को 'विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस' (Vibhajan Vibhishika Smriti Diwas) के रूप में याद किया जाएगा।

आज पूरा देश 1947 में विभाजन के दौरान संघर्ष और बलिदान की याद में आज विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस मना रहा है। प्रधानमंत्री ने कहा था कि यह दिन हमें सामाजिक विभाजन और वैमनस्य के जहर को दूर करने व एकता, सामाजिक सद्भाव और मानव सशक्तिकरण की भावना को मजबूत करने की याद दिलाता रहेगा।

Latest Videos

विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस पर पीएम मोदी ने किया ट्वीट

पीएम नरेंद्र मोदी ने विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस पर ट्वीट किया। उन्होंने लिखा, "विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस उन भारतवासियों को श्रद्धापूर्वक स्मरण करने का अवसर है, जिनका जीवन देश के बंटवारे की बलि चढ़ गया। इसके साथ ही यह दिन उन लोगों के कष्ट और संघर्ष की भी याद दिलाता है, जिन्हें विस्थापन का दंश झेलने को मजबूर होना पड़ा। ऐसे सभी लोगों को मेरा शत-शत नमन।"

 

 

गृह मंत्री अमित शाह ने विभाजन को बताया काला अध्याय

इसी तरह गृह मंत्री अमित शाह ने भी ट्वीट किया और विभाजन को भारत के इतिहास का काला अध्याय बताया। उन्होंने लिखा, “1947 में धर्म के आधार पर देश का विभाजन इतिहास में एक काला अध्याय है। इससे उत्पन्न हुई नफरत ने लाखों लोगों की जान ली और करोड़ों लोगों को विस्थापित किया। देश को इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ी और कई लोग आज भी इस विभीषिका का दंश झेल रहे हैं। आज 'विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस' पर उन सभी लोगों को नमन करता हूं, जिन्होंने विभाजन के कारण अपनी और अपने परिजनों की जान गंवाई।”

Share this article
click me!

Latest Videos

तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh