Video: उड़ान में देरी से नाराज यात्री ने IndiGo के कैप्टन को पीटा, सामने आते ही कर दिया अटैक

इंडिगो के विमान में एक यात्री ने कैप्टन को पीट दिया। कैप्टन उड़ान में देरी की सूचना देने यात्रियों के सामने आए थे तभी उनपर हमला हो गया।

 

नई दिल्ली। दिल्ली में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है। इसके साथ ही घना कोहरा छा रहा है। कोहरे के चलते विमानों का परिचालन प्रभावित हुआ है। विमानों को उड़ान भरने में देर हो रही है। इसके चलते यात्री परेशान हो रहे हैं।

दिल्ली एयरपोर्ट पर इंडिगो के एक विमान को उड़ान भरने में करीब 13 घंटे देर हुई। इससे नाराज एक यात्री ने विमान के कैप्टन को पीट दिया। कैप्टन उड़ान में देरी की घोषणा करने के लिए यात्रियों के सामने आए तभी एक यात्री दौड़ता हुआ उनके पास पहुंचा और मुक्का मार दिया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है।

Latest Videos

 

 

उड़ान में देरी की घोषणा कर रहे थे कैप्टन

वीडियो में देखा जा सकता है कि पीले रंग का हूडी पहने एक यात्री इंडिगो फ्लाइट के कैप्टन की ओर दौड़ता है और उन्हें मुक्का मारता है। घटना के वक्त कैप्टन उड़ान में देरी की घोषणा कर रहे थे। इस वीडियो पर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रिया कर रहे हैं। कुछ लोग मारपीट करने वाले यात्री के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। वहीं, कुछ लोग कह रहे हैं कि इंडिगो के फ्लाइट में यात्रियों की परेशानी की काफी शिकायतें आ रहीं हैं।

फ्लाइट अटेंडेंट ने कैप्टन को बचाया

वीडियो में देखा जा सकता है कि यात्री ने जब कैप्टन पर हमला किया तो वह बचने के लिए पीछे चले जाते हैं। इसी दौरान फ्लाइट अटेंडेंट कैप्टन के बचाव में आगे आती है। वह यात्री के सामने खड़ी हो जाती है और कहती है, "सर, आप ऐसा नहीं कर सकते।" इस दौरान फ्लाइट अटेंडेंट और यात्रियों के बीच कहासुनी भी होती है।

चालक दल बदलने के बाद देरी की घोषणा करने आए थे कैप्टन

कई घंटों की देरी के बाद उड़ान ड्यूटी समय सीमा (FDTL) नियमों के कारण विमान के पिछले चालक दल को बदलने के बाद कप्तान ने देरी की घोषणा की। वायरल वीडियो में कहा गया है कि उड़ान में "13 घंटे" की देरी हुई है। दरअसल विमान एयरपोर्ट पर खड़ा रहा और उसका चालक दल ड्यूटी का समय पूरा होने के बाद लौट गया। इसके बाद दूसरे चालक दल को भेजा गया था।

यह भी पढ़ें- दिल्ली में छाया घना कोहरा, 168 फ्लाइट्स देर, 84 रद्द, दूसरे एयरपोर्ट भेजे गए कई विमान

रविवार की है घटना
मारपीट की घटना रविवार को हुई। विमान को दिल्ली से गोवा जाना था। मारपीट करने वाले यात्री को CISF के जवानों ने हिरासत में लिया और दिल्ली पुलिस को सौंप दिया। इंडिगो ने दिल्ली पुलिस में शिकायत की है।

यह भी पढ़ें- ठंड बढ़ने के साथ दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण भी गंभीर, जीआरएपी स्टेज-थ्री प्रतिबंध लागू

Share this article
click me!

Latest Videos

AAP की चोट पर लग गया मरहम! गहलोत के जाने के बाद केजरीवाल ने BJP को दे दिया झटका । Anil Jha
समाजवादी पार्टी का एक ही सिद्धांत है...सबका साथ और सैफई परिवार का विकास #Shorts
झांसी में चीत्कारः हॉस्पिटल में 10 बच्चों की मौत की वजह माचिस की एक तीली
Yogi Adityanath: 'लगता है कांग्रेस के अंदर अंग्रेजों का DNA आ गया है' #Shorts
झांसी ने देश को झकझोरा: अस्पताल में भीषण आग, जिंदा जल गए 10 मासूम