बैग में 350 ग्राम सोना छिपा कर ला रहा था यात्री, एयरपोर्ट पर एआईयू ने किया जब्त

 बैग में लाखों का सोना छिपा कर ला रहे एक यात्री को एयरपोर्ट पर एआईयू ने पकड़ा है। एआईयू ने केरल के कोझिकोड हवाई अड्डे पर तलाशी के दौरान एक यात्री के बैग से अवैध सोना बरामद किया है। 

Asianet News Hindi | Published : Sep 23, 2020 4:57 PM IST

नई दिल्ली.  बैग में लाखों का सोना छिपा कर ला रहे एक यात्री को एयरपोर्ट पर एआईयू ने पकड़ा है। एआईयू ने केरल के कोझिकोड हवाई अड्डे पर तलाशी के दौरान एक यात्री के बैग से अवैध सोना बरामद किया है। बताया जा रहा है कि मार्केट में इस सोने की कीमत तकरीबन 17 लाख रूपए है। इस सोने को यात्री हैंडबैग में छिपा कर ला रहा था। फिलहाल एआईयू टीम यात्री से सोने के बारे में पूछताछ कर रही है।

केरल के कोझीकोड हवाई अड्डे पर एक यात्री के पास एयर इंटेलीजेंस यूनिट ने 24 कैरेट का 350 ग्राम सोना बरामद किया है। कस्टम निदेशालय की ओर से जारी के एक बयान में बताया गया कि सोने को चपटा करके हैंडबैग में कीबोर्ड शीट के नीचे छिपाया गया था। निदेशालय ने बताया कि यात्री से इस सोने के बारे में पूछताछ की जा रही है। इस सोने की बाजार कीमत 17 लाख से भी अधिक बताई जा रही है।
 

Share this article
click me!