केंद्रीय खाद्य मंत्री रामविलास पासवान ने सोमवार को ऐलान किया कि पूरे देश में एक देश एक राशन कार्ड योजना 1 जून से लागू होगी। पासवान ने बताया कि इस योजना से लाभार्थी एक ही राशन कार्ड से पूरे देश में कहीं भी लाभ उठा सकता है।
नई दिल्ली. केंद्रीय खाद्य मंत्री रामविलास पासवान ने सोमवार को ऐलान किया कि पूरे देश में एक देश एक राशन कार्ड योजना 1 जून से लागू होगी। पासवान ने बताया कि इस योजना से लाभार्थी एक ही राशन कार्ड से पूरे देश में कहीं भी लाभ उठा सकता है।
उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा, हम पूरे देश में 1 जून से वन नेशन वन राशन कार्ड स्कीम लागू करने जा रहे हैं। इससे पहले पासवान ने कहा था कि 1 जनवरी से 12 राज्यों में यह स्कीम शुरू हो जाएगी।
चार राज्यों में शुरू हो चुकी ये योजना
2019 में आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, गुजरात और महाराष्ट्र 4 राज्यों में 'वन नेशन, वन राशन कार्ड स्कीम शुरू की गई थी। इस योजना के तहत कार्ड पोर्टेबिलिटी की भी सुविधा दी गई है। केंद्रीय मंत्री पासवान ने कहा था कि इस योजना के सफल होने के बाद इसे पूरे देश में लागू किया जाएगा।
किसी भी राज्य में ले सकेंगे लाभ
इस योजना के तहत कोई भी राशन कार्ड धारक किसी भी राज्य से राशन की दुकानों से सस्ती कीमतों में चावल और गेहूं खरीद सकता है। सरकार को उम्मीद है कि इससे भ्रष्टाचार पर रोक लगेगी।