सुप्रीम कोर्ट की फटकार के बाद पतंजलि पर शुरू हुई कार्रवाई, उत्तराखंड सरकार ने दिव्य फार्मेंसी के 14 प्रोडक्ट्स किए बैन

सरकार ने पतंजलि की दिव्य फार्मेसी कंपनी के 14 प्रोडक्ट्स पर बैन लगा दिया है। दिव्य फार्मेसी के इन प्रोडक्ट्स पर भ्रामक विज्ञापन मामले में बैन लगाया गया है।

 

Patanjali Divya Pharmacy 14 products ban: बाबा रामदेव के स्वामित्व वाली आयुर्वेदिक कंपनी पतंजलि के खिलाफ कार्रवाई शुरू हो गई है। सुप्रीम कोर्ट की फटकार के बाद अब उत्तराखंड सरकार भी हरकत में आ गई है। राज्य सरकार ने पतंजलि की दिव्य फार्मेसी कंपनी के 14 प्रोडक्ट्स पर बैन लगा दिया है। दिव्य फार्मेसी के इन प्रोडक्ट्स पर भ्रामक विज्ञापन मामले में बैन लगाया गया है। भ्रामक विज्ञापन प्रकाशित व प्रसारित किए जाने की सुनवाई सुप्रीम कोर्ट में 30 अप्रैल को है। सुनवाई के एक दिन पहले उत्तराखंड सरकार ने आनन फानन में पतंजलि के दिव्य फार्मेंसी की 14 प्रोडक्ट्स पर बैन लगाया है। 

इन प्रोडक्ट्स पर लगाया गया बैन

Latest Videos

पतंजलि के दिव्य फार्मेंसी के 14 प्रोडक्ट्स पर बैन लगाया गया है। इसमें पतंजलि दृष्टि आई ड्रॉप के अलावा श्वासारि गोल्ड, श्वासारि वटी, दिव्य ब्रोंकोम, श्वासारि प्रवाही, श्वासारि अवलेह, मुक्ता वटी एक्स्ट्रा पॉवर, लिपिडोम, बीपी ग्रिट, मधुग्रिट, मधुनाशिनी वटी एक्स्ट्रा पॉवर, लिवामृत एडवांस, लिवोग्रिट, आईग्रिट गोल्ड शामिल है।

उत्तराखंड राज्य सरकार ने जारी किया नोटिस

उत्तराखंड सरकार के औषधि नियंत्रण विभाग ने नोटिस जारी कर कहा कि दिव्य फार्मेंसी की ओर से अपने प्रोडक्ट्स की प्रभावशीलता के बारे में बार-बार भ्रामक विज्ञापन प्रसारित व प्रकाशित कराने की वजह से लाइसेंस को रोक दिया गया है। लाइसेंस सस्पेंड करने के साथ अन्य सारे डिटेल्स व डॉक्यूमेंट्स को तत्काल प्रभाव से जमा करने का भी निर्देश विभाग ने दिया है।

दरअसल, सुप्रीम कोर्ट द्वारा फटकार के बाद भी पतंजलि द्वारा भ्रामक विज्ञापन जारी रहे। भ्रामक विज्ञापनों को रोकने के लिए निर्देश का पालन नहीं किए जाने पर कोर्ट ने सरकार को भी फटकार लगाई थी। सुप्रीम कोर्ट में इस मामले की सुनवाई 30 अप्रैल को है। सुनवाई के एक दिन पहले उत्तराखंड सरकार ने आनन फानन में पतंजलि के 14 प्रोडक्ट्स पर बैन लगा दिया है।

सुप्रीम कोर्ट 30 अप्रैल को अपनी सुनवाई में यह तय करेगा कि पतंजलि आयुर्वेद के कर्ताधर्ता बाबा रामदेव के खिलाफ अवमानना का मामला चलाया जाए या नहीं?

यह भी पढ़ें:

प्रज्वल रेवन्ना सेक्स स्कैंडल: बीजेपी नेता ने जेडीएस से गठबंधन के पहले ही पेनड्राइव और 2976 वीडियो के बारे में शीर्ष नेतृत्व को दे दी थी जानकारी…

Share this article
click me!

Latest Videos

'ये सरकार ने जान बूझकर...' संभल में बवाल पर अखिलेश का सबसे बड़ा दावा, कर देगा हैरान
पीएम मोदी ने संसद के शीतकालीन सत्र से पहले मीडिया को संबोधित किया
राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस
संभल मस्जिद विवाद: हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा पर रोक, स्कूल-कॉलेज बंद
Kharmas 2024: दिसंबर में कब से लग रहे हैं खरमास ? बंद हो जाएंगे मांगलिक कार्य