आरक्षण खत्म करने पर PM बोले- हमारे पास जरूरी वोट, ये रास्ता मंजूर नहीं, सवाल ही नहीं उठता

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को महाराष्ट्र के सोलापुर में रैली की। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस द्वारा आरक्षण खत्म करने को लेकर लगाए जा रहे आरोपों पर पलटवार किया।

 

सोलापुर। लोकसभा चुनाव 2024 के प्रचार के क्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को महाराष्ट्र के सोलापुर में रैली की। इस दौरान उन्होंने आरक्षण खत्म करने को लेकर कांग्रेस नेताओं द्वारा लगाए जा रहे आरोप पर पलटवार किए। उन्होंने कहा कि पांच साल से हमारे पास जरूरी वोट हैं, लेकिन ये रास्ता मंजूर नहीं है। इसका सवाल ही नहीं उठता।

नरेंद्र मोदी ने कहा, "दशकों तक कांग्रेस ने एससी, एसटी, ओबीसी के साथ जिस तरह से विश्वासघात किया उससे से सभी कांग्रेस और इंडी अघाड़ी से छिटक गए हैं। इस वजह से कांग्रेस और इंडी अघाड़ी वाले बौखला गए हैं। इसलिए ये लोग लगातार झूठ फैला रहे हैं। संविधान बदल देंगे, आरक्षण खत्म कर देंगे। मैं पहले ही कह चुका हूं कि अगर आज खुद बाबा साहेब आंबेडकर भी चाहें तो आरक्षण खत्म नहीं कर सकते, मोदी का तो सवाल ही नहीं उठता है।"

Latest Videos

नियत में खोट होती तो मेरा 5 साल का रिकॉर्ड देख लीजिए

पीएम ने कहा, "अगर हमारी सरकार की नियत में खोट होती तो मेरा 5 साल का रिकॉर्ड देख लीजिए 2019-2024, आज भी मोदी के पास जितने वोट चाहिए हैं, लेकिन ये रास्ता हमें मंजूर नहीं है। सैकड़ों सालों तक जिनके साथ अन्याय हुआ, हमारे पूर्वजों ने पाप किए होंगे। मेरे लिए ये प्रायश्चित का अवसर है। इसलिए आरक्षण को जितनी ताकत दे सकता हूं देने के लिए कमिटेड हूं। मैं आज देश से अधिक से अधिक सीटें इसलिए मांग रहा हूं ताकि कांग्रेस और इंडी अघाड़ी के लोग जब दलित,आदिवासी, ओबीसी उनके हाथ से निकल गए तब उन्होंने तय किया है एससी, एसटी, ओबीसी के आरक्षण में लूट मारने का। वो माइनॉरिटी को देना चाहते हैं।"

यह भी पढ़ें- कर्नाटक: पीएम मोदी ने किया ऐसा वादा कि खुशी से झूम उठी छोटी बच्ची, देखें वीडियो

आरक्षण का बहुत बड़ा हिस्सा माइनॉरिटी को देने का खेल खेल रही कांग्रेस

पीएम मोदी ने कहा, "कर्नाटक में उन्होंने खेल खेला है। आरक्षण का बहुत बड़ा हिस्सा माइनॉरिटी को देने का खेल खेला है। ये मैं होने नहीं दूंगा। इसलिए मैं आपसे आशीर्वाद मांगने आया हूं। कांग्रेस के 60 वर्षों के राज में देश में सबसे ज्यादा एसटी, एससी, ओबीसी, परिवार के ही हालत खराब रहे। आप अपने गांव की हालत देख लीजिए। गांव के बाहर झोपड़ी में किसे रहना पड़ता है। हमारे एससी समाज के लोग। मुसीबत में हमारे एसटी समाज को जीना पड़ता है। ओबीसी को तकलीफों में जीना पड़ता था। मोदी ने इन परिवारों को अपनी प्राथमिकता बनाया। 10 वर्षों में गरीब कल्याण की जितनी भी योजनाएं हमने बनाई, सबके लिए हैं। बिना भेदभाव के हैं। समाज के हर वर्ग के लिए है। जो लोग 50-60 साल से पिछड़े हुए थे। उनको पहले लाभ मिल रहा है। हम मानते हैं इस देश की संपत्ति पर पहला अधिकार उन लोगों का है जो पंक्ति के आखिर में बैठे हुए हैं। महात्मा गांधी भी यही कहते थे।"

यह भी पढ़ें- EXCLUSIVE Interview: सिद्धारमैया बोले- कर्नाटक में नहीं मोदी लहर, दिखेगा गारंटी योजनाओं का असर

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Jharkhand Election Exit Poll: कौन सी हैं वो 59 सीट जहां JMM ने किया जीत का दावा, निकाली पूरी लिस्ट
दिल्ली चुनाव से पहले केजरीवाल को कोर्ट से लगा झटका, कर दिया इनकार । Arvind Kejriwal । Delhi HC
Maharashtra Jharkhand Exit Poll से क्यों बढ़ेगी नीतीश और मोदी के हनुमान की बेचैनी, नहीं डोलेगा मन!
शर्मनाक! सामने बैठी रही महिला फरियादी, मसाज करवाते रहे इंस्पेक्टर साहब #Shorts
SC on Delhi Pollution: बेहाल दिल्ली, कोर्ट ने लगाई पुलिस और सरकार को फटकार, दिए निर्देश