निर्भया के दोषियों की ऐसी होगी डेथ वारंट, जिसमें मौत का दिन और वक्त लिखा होता है

निर्भया गैंगरेप के दोषियों को पटियाला कोर्ट द्वारा डेथ वारंट जारी कर दिया गया है। जारी किए डेथ वारंट में 22 जनवरी की तारीख तय की है। ऐसे में यह जानना जरूरी है कि आखिरकार ब्लैक वारंट होता क्या है?

नई दिल्ली. निर्भया गैंगरेप के दोषियों को पटियाला कोर्ट द्वारा डेथ वारंट जारी कर दिया गया है। पटियाला कोर्ट ने जारी किए डेथ वारंट में 22 जनवरी की तारीख तय की है। जिसमें सभी दोषियों को सुबह 7 बजे फांसी पर लटकाया जाएगा।  ऐसे में यह जानना जरूरी है कि आखिरकार ब्लैक वारंट होता क्या है? जिसके जारी होने के बाद अब सभी दोषी अपने जीवन की आखिरी सांसे गिन रहे हैं। 

डेथ सेल में रखे जाते हैं दोषी 

Latest Videos

कोर्ट द्वारा जारी किए गए डेथ वारंट में फांसी की सजा की तारिख और समय तय की गई है। जिसमें कोर्ट ने 22 जनवरी को सुबह 7 बजे को समय तय किया गया है। डेथ वारंट जारी होने के बाद दोषियों को तिहाड़ जेल के तीन नंबर सेल में रखा जाएगा। जिस बिल्डिंग में फांसी कोठी है, उसी बिल्डिंग में कुल 16 डेथ सेल हैं। डेथ सेल यानी वो जगह जहां सिर्फ उन्हीं कैदियों को रखा जाता है, जिन्हें मौत की सज़ा मिली है। 24 घंटे में दोषी को सिर्फ आधे घंटे के लिए बाहर निकाला जाता है। डेथ सेल के कैदियों को बाकी और चीज तो छोड़िए पायजामे का नाड़ा तक पहनने नहीं दिया जाता। क्योंकि यह आशंका होती है कि दोषी कहीं कोई और कदम न उठा ले।

बांध दिए जाते हैं हाथ-पांव 

फांसी देने के वक्त कैदी को 22 फुट के एक तख्ते पर ले जाया जाता है। इस दौरान उसे नीचे से लेकर ऊपर तक काले कपड़े पहननाए जाते हैं। फांसी देने से पहले उसके हाथ पीछे की ओर करके बांध दिए जाते हैं। साथ ही पांव बांध दिए जाते हैं और चेहरे पर भी काला कपड़ा डाल दिया जाता है। इसके बाद रस्सी का फंदा गले में डाला जाता है। इसके बाद तय वक्त पर जल्लाद फांसी के तख्ते का लीवर खींच देता है जिसके बाद कैदी के पांव के नीचे का तख्त नीचे की तरफ खुल जाता है और कैदी का शरीर लटक जाता है।

डॉक्टर करते हैं जांच 

फांसी लगने के बाद आधे घंटे तक उसके शरीर को रस्सी पर लटका रहने दिया जाता है और उसके बाद डॉक्टर ये चेक करता है कि कैदी की मौत हो गई है या नहीं। उसके बाद शव का पोस्टमार्टम किया जाता है और फिर अगर जेल सुपरिटेंडेट को ये लगे कि मरने वाले के शव और उसकी चीज़ों का गलत इस्तेमाल नहीं किया जाएगा तो वो शव उसके परिजनों को सौंप देते हैं।

58 से 61 वें गुनाहगार होंगे 

कोर्ट द्वारा ब्लैक वारंट जारी होने के बाद निर्भया के दोषी आजाद हिंदुस्तान में फांसी पाने वाले 58 वें, 59वें, 60वें और 61वें गुनहगार होंगे। देश में पहली फांसी महात्मा गांधी के हत्यारे नाथुराम गोडसे को हुई थी जबकि आखिरी यानी 57 वीं फांसी 2015 में याकूब मेमन को दी गई थी।

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE 🔴 Maharashtra, Jharkhand Election Results | Malayalam News Live
एकनाथ शिंदे या देवेंद्र फडणवीस... कौन होगा महाराष्ट्र का अगला सीएम? डिप्टी सीएम ने साफ कर दी तस्वीर
महाराष्ट्र चुनाव रिजल्ट पर फूटा संजय राउत का गुस्सा, मोदी-अडानी सब को सुना डाला- 10 बड़ी बातें
Maharashtra Election Result: जीत के बाद एकनाथ शिंदे का आया पहला बयान
200 के पार BJP! महाराष्ट्र चुनाव 2024 में NDA की प्रचंड जीत के ये हैं 10 कारण । Maharashtra Result