दिल्ली के पटियाला कोर्ट द्वारा निर्भया के दोषियों को फांसी पर लटकाने के लिए डेथ वारंट जारी कर दिया है। जिसके बाद निर्भया की मां और पिता ने खुशी जाहिर की है। कोर्ट द्वारा दोषियों को 22 दिसंबर को फांसी पर लटकाने की तारीख मुकर्रर की है।
नई दिल्ली. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 16 दिसंबर 2012 की रात निर्भया से हुई दरिंदगी के मामले में कोर्ट द्वारा फांसी की सजा पहले सुनाई जा चुकी थी। जिसके बाद आज यानी मंगलवार को पटियाला कोर्ट द्वारा आरोपियों का डेथ वारंट जारी किया गया है। जिसके बाद से न्याय के इंतजार कर रही निर्भया के परिजनों ने खुशी जाहिर की है। जिसमें निर्भया के मां आशा देवी ने फैसले पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि सत्य की जीत हुई।
मेरी बेटी को न्याय मिलाः मां
चारों दोषियों का डेथ वारंट जारी होने के बाद निर्भया की मां आशा देवी ने कहा, "मेरी बेटी को न्याय मिला है। चारों दोषियों को फांसी पर चढ़ाने से इस देश की महिलाओं का सशक्तिकरण होगा। इस फैसले से न्यायिक व्यवस्था पर लोगों का भरोसा और मजबूत होगा।"
पैदा होगा डरः पिता
निर्भया के पिता बद्रीनाथ सिंह ने कहा, "मैं कोर्ट के फैसले से बहुत खुश हूं। दोषियों को 22 जनवरी को सुबह 7 बजे फांसी पर लटकाया जाएगा। इस फैसले से ऐसे अपराध करने वाले लोगों में डर पैदा होगा।"
सभी निर्भया की जीतः मालीवाल
दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने कहा, "मैं इस फैसले का जोरदार स्वागत करती हूं। यह इस देश में रहने वाले सभी 'निर्भया' की जीत है। मैं निर्भया के माता-पिता को सलाम करती हूं, जिन्होंने 7 साल तक संघर्ष किया।"
कोर्ट ने दिया यह आदेश
दिल्ली के पटियाला कोर्ट में निर्भया की मां ने दोषियों के खिलाफ डेथ वारंट जारी करने के लिए याचिका दाखिल की थी। जिस पर कोर्ट ने आज यानी 7 जनवरी को सुनवाई करते हुए 22 जनवरी को सुबह 7 बजे फांसी पर लटकाए जाने का आदेश दिया है। इसके साथ ही कोर्ट ने 14 दिन का समय भी दिया है।