School-College Closed: पटियाला में सारे स्कूल-कॉलेज बंद, छात्रों को हॉस्टल खाली करने की एडवाइजरी

Published : May 09, 2025, 12:07 PM IST
School College Closed in Punjab

सार

School Closed In Punjab: पंजाब के शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने कहा है कि राज्य में मौजूदा हालात को देखते हुए अगले तीन दिनों तक सभी स्कूल, कॉलेज और विश्वविद्यालय पूरी तरह बंद रहेंगे। यह आदेश सभी सरकारी और निजी शैक्षणिक संस्थानों पर लागू होगा।

School Closed In Punjab: पंजाब पाकिस्तान के साथ 532 किलोमीटर लंबी सीमा साझा करता है। बढ़ते तनाव की वजह से वहां सभी स्कूल-कॉलेजों और यूनिवर्सिटी में छुट्टी कर दी गई है और परीक्षाएं भी रद्द कर दी गई हैं। पटियाला की पंजाबी यूनिवर्सिटी, लॉ यूनिवर्सिटी और थापर यूनिवर्सिटी में क्लासेस बंद कर दी गई हैं। यही नहीं थापर यूनिवर्सिटी ने छात्रों को हॉस्टल खाली कर घर जाने की सलाह दी है, जबकि लॉ यूनिवर्सिटी इस पर फैसला हाई कोर्ट के निर्देशों के बाद लेगी।

सारे स्कूल-कॉलेज रहेंगे बंद

थापर यूनिवर्सिटी ने छात्रों को हॉस्टल खाली कर घर जाने की सलाह दी है जबकि लॉ यूनिवर्सिटी इस पर फैसला हाई कोर्ट के निर्देशों के बाद लेगी। इसके अलावा, पटियाला, चंडीगढ़ और जालंधर जैसे जिलों में आज सुबह सायरन बजाए गए और बसों में भी आम दिनों के मुकाबले यात्रियों की संख्या कम देखी गई।

अगले तीन दिनों तक बंद

पंजाब के शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने कहा है कि राज्य में मौजूदा हालात को देखते हुए अगले तीन दिनों तक सभी स्कूल, कॉलेज और विश्वविद्यालय पूरी तरह बंद रहेंगे। यह आदेश सभी सरकारी और निजी शैक्षणिक संस्थानों पर लागू होगा। इसके अलावा चंडीगढ़ में भी सभी स्कूल शनिवार तक बंद रखने के आदेश दिए गए हैं। इसके साथ ही बीएसएफ ने फिरोजपुर सेक्टर में एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को मार गिराया है। हालांकि, उसकी पहचान अब तक नहीं हो सकी है।

यह भी पढ़ें: भारत ने पाकिस्तान को दिया बड़ा झटका, मार गिराया AWACS विमान, जानें आता है किस काम

इन इलाकों में पाकिस्तान की तरफ से घुसपैठ की कोशिश

बता दें कि गुरुवार रात को पंजाब के छह सीमावर्ती जिलों फिरोजपुर, पठानकोट, फाजिल्का, अमृतसर, गुरदासपुर और तरनतारन में ब्लैकआउट किया गया था। इन इलाकों में पाकिस्तान की तरफ से ड्रोन के जरिए घुसपैठ की कोशिश की गई थी।

 

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

मकर संक्रांति: कहीं गर्दन की हड्डी रेती तो कहीं काटी नस, चाइनीज मांझे की बेरहमी से कांप उठेगा कलेजा
Ariha Shah Case: साढ़े 4 साल से Germany में फंसी मासूम, मौसी ने बताया क्या है पूरा मामला