कर्नाटक के रिहैब सेंटर में मरीज को घसीटकर डंडे से पीटा, वीडियो वायरल होने पर मचा हड़कंप

Published : Apr 16, 2025, 12:30 PM IST
begaluru news

सार

Bengaluru News: बेंगलुरु के एक निजी रिहैब सेंटर में मरीज पर क्रूरता का वीडियो वायरल। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच जारी है।

Bengaluru News: बेंगलुरु के पास एक निजी रिहैबिलिटेशन सेंटर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक मरीज के साथ बर्बरता की गई। अब इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में मरीज को कमरे में घसीटते और डंडों से बेरहमी से पीटते हुए देखा जा सकता है। एक शख्स लगातार डंडे से हमला करता है, जबकि अन्य लोग पास खड़े होकर तमाशा देखते हैं। कुछ देर बाद एक और व्यक्ति भी मरीज को पीटने लगता है।

क्या है पूरा मामला?

ये पूरा मामला बेंगलुरु से करीब 30 किलोमीटर दूर स्थित एक निजी पुनर्वास केंद्र की है। पुलिस के मुताबिक, यह घटना कुछ समय पहले की है लेकिन इसका वीडियो अब सामने आया है। मामले में शामिल सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

यह भी पढ़ें: AIIMS में इलाज के लिए नहीं करना होगा इंतजार! एक क्लिक में मिलेगी खाली बेड की जानकारी

पुलिस ने की मामले कार्रवाई

इसी रिहैब सेंटर से जुड़ी कुछ तस्वीरों में दिखा कि मारपीट में शामिल कुछ लोग एक बर्थडे पार्टी मना रहे हैं और केक काटने के लिए चाकू का इस्तेमाल कर रहे हैं। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की और मामला दर्ज किया। इसमें आर्म्स एक्ट के तहत भी केस दर्ज किया गया है।

 

PREV

Recommended Stories

इंडिगो संकट का 8वां दिन: आज भी 400 से ज्यादा फ्लाइट्स कैंसिल, जानें अब तक क्या-क्या हुआ
'वो 80 साल की होने वाली हैं, अब उन्हें बख्श दो' प्रियंका ने सोनिया गांधी का कुछ यूं किया सपोर्ट