घर पर लगे ताले की तस्वीर पोस्ट कर बोलीं महबूबा मुफ्ती- हमें कश्मीरी पंडितों का दुश्मन बता रही केंद्र सरकार

पीडीपी नेता महबूबा मुफ्ती (Mehbooba Mufti) ने आरोप लगाया है कि केंद्र सरकार उन्हें कश्मीरी पंडितों का दुश्मन प्रोजेक्ट कर रही है। उन्होंने अपने घर की तस्वीरें ट्वीट कर कहा कि मुझे हाउस अरेस्ट कर लिया गया है। 

Asianet News Hindi | Published : Aug 21, 2022 7:22 AM IST / Updated: Aug 21 2022, 01:16 PM IST

श्रीनगर। पीडीपी नेता महबूबा मुफ्ती (Mehbooba Mufti) ने रविवार को ट्वीट कर बताया कि उन्हें केंद्र सरकार ने नजरबंद कर दिया है। उनके घर के गेट पर ताले लगा दिए गए हैं। इसके साथ ही सुरक्षा बल के जवानों को तैनात कर दिया गया है। उन्होंने केंद्र सरकार पर कश्मीरी पंडितों का दर्द छिपाने का आरोप लगाया। मुफ्ती ने कहा कि सरकार मुझे कश्मीरी पंडितों का दुश्मन बता रही है। 

मुफ्ती ने ट्वीट किया कि भारत सरकार कश्मीरी पंडितों की दुर्दशा को गलीचे के नीचे छिपाना चाहती है। केंद्र सरकार की कठोर नीतियों के चलते कश्मीरी पंडितों की टारगेट किलिंग हुई। ये वो लोग हैं, जिन्होंने पलायन नहीं किया था। केंद्र सरकार मुझे कश्मीरी पंडितों की दुश्मन प्रोजेक्ट करना चाहती है। इसलिए आज मुझे हाउस अरेस्ट किया गया है। 

Latest Videos

 

 

 

सुनील कुमार के परिजनों से मिलना चाहती थीं महबूबा मुफ्ती 
दरअसल महबूबा मुफ्ती की मंशा कश्मीरी पंडितों की टारगेट किलिंग पर राजनीति करने की है। पिछले दिनों कश्मीरी पंडित सुनील कुमार भट्ट की आतंकियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। मुफ्ती सुनील कुमार के परिजनों से मिलने जाना चाहती थीं, लेकिन प्रशासन ने स्थिति पर नियंत्रण बनाए रखने के लिए उन्हें ऐसा करने से रोक दिया। इसके खिलाफ महबूबा मुफ्ती ने ट्वीट किया। उन्होंने कहा कि मैं चोटीगाम जाकर सुनील कुमार के परिवार से मिलना चाहती थी, लेकिन प्रशासन ने मेरी कोशिशों को नाकाम कर दिया। प्रशासन का दावा है कि हमें बंद करना हमारी अपनी सुरक्षा के लिए है, जबकि वे खुद घाटी के हर नुक्कड़ पर जाते हैं।

 

 

 

यह भी पढ़ें- 25 लाख नए वोटर जुड़ने पर J-K प्रशासन ने जारी किया स्पष्टीकरण, कहा-वोटर लिस्ट में स्थानीय लोगों का नाम जुड़ेगा

16 अगस्त को हुई थी सुनील कुमार भट्ट की हत्या
आतंकवादियों ने 16 अगस्त को दो कश्मीरी पंडित भाइयों को गोली मार दी थी। इसमें से एक की मौत हो गई। टार्गेट किलिंग की यह घटना शोपियां के चोटीगाम गांव के सेब बागान में हुई थी। कश्मीरी पंडित भाइयों की पहचान सुनील कुमार भट्ट और पिंटू कुमार भट्ट के रूप में हुई थी। दोनों भाई सेब बागान में काम कर रहे थे तभी आतंकियों ने उन पर हमला किया था। हमले में सुनील कुमार भट्ट की मौत हो गई थी।

यह भी पढ़ें- CBI के लुक आउट नोटिस को मनीष सिसोदिया ने बताया नौटंकी, PM मोदी से पूछा- कहां आना है?

Share this article
click me!

Latest Videos

कोलकाता केसः डॉक्टरों के आंदोलन पर ये क्या बोल गए ममता बनर्जी के मंत्री
कौन सी चीज को देखते ही PM Modi ने खरीद डाली। PM Vishwakarma
UP के जैसे दिल्ली में भी... आतिशी ने BJP पर किया सबसे बड़ा वार
अमेरिका में किया वादा निभाने हरियाणा के करनाल पहुंचे राहुल गांधी | Haryana Election
Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता