पेद्दापल्ली (Peddapalle) लोकसभा चुनाव रिजल्ट 2024, कांग्रेस उम्मीदवार Vamsi Krishna Gaddam बने विजेता, इतने वोट से जीते

Published : Jun 04, 2024, 02:10 AM ISTUpdated : Jun 05, 2024, 05:40 AM IST
LOK SABHA ELECTION sc1

सार

तेलंगाना के पेद्दापल्ली लोकसभा सीट पर से INC उम्मीदवार Vamsi Krishna Gaddam ने शानदार जीत हासिल की है। उन्होंने बीजेपी के गोमासा श्रीनिवास (Gomasa Srinivas) को 1 लाख 31 हजार 364 वोटों सें हरा दिया है।  

PEDDAPALLE Lok Sabha Election Result 2024: तेलंगाना के पेद्दापल्ली लोकसभा सीट पर से INC उम्मीदवार Vamsi Krishna Gaddam ने शानदार जीत हासिल की है। उन्होंने बीजेपी के गोमासा श्रीनिवास (Gomasa Srinivas) को 1 लाख 31 हजार 364 वोटों सें हरा दिया है।

पेद्दापल्ली लोकसभा चुनाव के फ्लैशबैक आंकड़े

- 2019 के आम चुनाव में कांग्रेस के वेंकटेश नेता बोरलाकुंटा को जीत मिली थी।

- डॉक्टरेट तक पढ़ाई करने वाले वेंकटेश ने अपनी संपत्ति 1.65 करोड़ रुपए बताई थी।

- 2014 के लोकसभा चुनाव में TRS (अब BRS) के बाल्का सुमन को जीत मिली थी।

- बाल्का सुमन ने 73.51 लाख रुपए अपनी संपत्ति बताई थी। उनपर एक केस दर्ज था।

- 2009 में कांग्रेस के डॉ. जी. विवेकानन्द ने जीत दर्ज की थी।

- डॉ. जी. विवेकानन्द ने अपनी संपत्ति 72.95 करोड़ रुपए बताई थी।

- 2004 में कांग्रेस के जी वेंकट स्वामी ने जीत पाई थी।

- 10वीं तक पढ़ने वाले जी वेंकट स्वामी ने अपनी संपत्ति 1.94 करोड़ रुपए बताई थी।

नोट: तेलांगना का पेद्दापल्ली लोकसभा सीट तेलंगाना की 17 लोकसभा सीटों में से एक है। यह सीट अनुसूचित जाति के उम्मीदवारों के लिए आरक्षित है. 2019 में BRS (भारत राष्ट्र समिति) ने इस सीट पर जीत दर्ज की थी। इस सीट पर सबसे ज्यादा पांच बार कांग्रेस नेताओं ने इस सीट पर जीत दर्ज की है। हालांकि 2014 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस का यह किला ढह गया और BRS ने इस पर कब्जा कर लिया। इस सीट पर लगातार दो बार से BRS उम्मीदवार जीत रहा है।

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

DRDO का 'अन्वेष' लॉन्च, ISRO का PSLV-C62 मिशन सफल
सीमा पार से फिर साजिश? जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तानी ड्रोन की घुसपैठ के बाद LoC पर हाई अलर्ट