होटल के बाहर प्रदर्शन की कोशिश कर रहे लोंगो को पुलिस ने लिया हिरासत में, इसी होटल में ठहरने वाले हैं चीनी राष्ट्रपति

Published : Oct 11, 2019, 03:38 PM IST
होटल के बाहर प्रदर्शन की कोशिश कर रहे लोंगो को पुलिस ने लिया हिरासत में, इसी होटल में ठहरने वाले हैं चीनी राष्ट्रपति

सार

तिब्बती झंडे के साथ वहां अचानक प्रदर्शन की कोशिश कर रहे एक शख्स को पुलिस फौरन वहां से दूर ले गई तथा प्रदर्शनकारियों को नारेबाजी करने से भी रोका। 

चेन्नई: पुलिस ने चीनी राष्ट्रपति के ठहरने वाले होटल के बाहर कथित रूप से प्रदर्शन की कोशिश कर रहे पांच संदिग्ध तिब्बतियों को हिरासत में लिया। अपनी दो दिवसीय यात्रा के दौरान चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग इसी होटल में ठहरने वाले हैं। तटीय शहर मामल्लपुरम के समीप प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ अपनी दूसरी अनौपचारिक बैठक के लिए चिनफिंग दोपहर बाद पहुंचने वाले हैं।

चौकस हैं सुरक्षा के इंतजाम

तिब्बती झंडे के साथ वहां अचानक प्रदर्शन की कोशिश कर रहे एक शख्स को पुलिस फौरन वहां से दूर ले गई तथा प्रदर्शनकारियों को नारेबाजी करने से भी रोका। कुछ पुलिसकर्मी उसे एक ऑटोरिक्शा में बैठा कर दूर ले गए, जबकि चार अन्य को पुलिस वाहन में ले जाया गया। शहर और मामल्लपुरम, किसी किले में तब्दील हो गया है और जिस स्टार होटल में चिनफिंग ठहरने वाले हैं उसे बहुस्तरीय सुरक्षा घेरे में रखा गया है।

मोदी और चिनफिंग यहां दोपहर को पहुंचेंगे, जहां वे दो दिन शुक्रवार एवं शनिवार को विभिन्न द्विपक्षीय मुद्दों पर चर्चा करने वाले हैं।

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)

PREV

Recommended Stories

जर्मनी दौरे पर राहुल गांधी के बयान से सियासी घमासान, BJP–Congress आमने-सामने
‘एक भी घुसपैठिया मिला ’ गडकरी के जवाब पर संसद में लगे ठहाके