संजय दत्त की जल्द रिहाई क्यों? राजीव गांधी हत्याकांड के दोषी ने याचिका लगाकर पूछा सवाल, अगले हफ्ते सुनवाई

अभिनेता संजय दत्त की समय से पहले रिहाई पर सवाल उठने लगे हैं। दरअसल, राजीव गांधी हत्याकांड के दोषी एजी पेरारिवल ने मुंबई सीरियल ब्लास्ट के दोषी ठहराए गए संजय दत्त की रिहाई पर बॉम्बे हाईकोर्ट में याचिका लगाई है। उन्होंने समय से पहले संजय दत्त की रिहाई का ब्योरा मांगा है। एजी पेरारिवल की याचिका को कोर्ट ने स्वीकार कर लिया है। 
 

Asianet News Hindi | Published : Jul 28, 2020 8:44 AM IST / Updated: Jul 28 2020, 02:16 PM IST

नई दिल्ली. अभिनेता संजय दत्त की समय से पहले रिहाई पर सवाल उठने लगे हैं। दरअसल, राजीव गांधी हत्याकांड के दोषी एजी पेरारिवलन ने मुंबई सीरियल ब्लास्ट के दोषी ठहराए गए संजय दत्त की रिहाई पर बॉम्बे हाईकोर्ट में याचिका लगाई है। उन्होंने समय से पहले संजय दत्त की रिहाई का ब्योरा मांगा है। एजी पेरारिवल की याचिका को कोर्ट ने स्वीकार कर लिया है। 

अगले हफ्ते होगी सुनवाई
याचिका पर अगले हफ्ते सुनवाई होनी है। राजीव गांधी हत्याकांड में पेरारिवलन ने दो बैटरियां उपलब्ध कराई थीं। इसी दोष में उन्हें 19 साल की उम्रकैद की सजा सुनाई गई। इन्हीं बैटरियों का इस्तेमाल पूर्व प्रधानमंत्री को मारने में इस्तेमाल बम में किया गया था। पेरारिवलन चेन्न्ई के जेल में है। 

Latest Videos

राजीव गांधी हत्याकांड के दोषी एजी पेरारिवलन

आरटीआई के जरिए जवाब नहीं मिला तो याचिका लगाई
पेरारिवलन की याचिका के अनुसार, उन्होंने पहले आरटीआई के जरिए जवाब मांगा, लेकिन उन्हें जानकारी देने से इनकार कर दिया गया। तर्क दिया गया कि इसका संबंध तीसरे व्यक्ति से है। इसके बाद हाईकोर्ट में अपील की।

संजय दत्त 256 दिन पहले रिहा हुए
संजय दत्त को जेल से 256 दिन पहले ही रिहा कर दिया गया था। दरअसल, संजय दत्त को विशेष अदालत ने 6 साल की सजा सुनाई थी। हाईकोर्ट ने फैसले ने मुहर लगाई, लेकिन कारावास की अवधि घटाकर 5 साल कर दी। सजा के दौरान येरवडा जेल से उन्हें कई पैरोल मिली। 25 फरवरी, 2016 को उन्हें 256 दिन पहले रिहा कर दिया गया था।

Share this article
click me!

Latest Videos

इस्तीफा देने के बाद कहां रहेंगे केजरीवाल, नहीं है घऱ #Shorts
चुनाव मेरी अग्नि परीक्षा, जनता की अदालत में पहुंचे केजरीवाल #Shorts #ArvindKejriwal
Pitru Paksha 2024: पितृपक्ष में क्यों कराया जाता है कौवे को भोजन, क्या है महत्व
दुर्गा प्रतिमा बनाने के लिए क्यों लेते हैं ‘सेक्स वर्कर्स’ के आंगन की मिट्टी । Durga Puja । Navratri
कांग्रेस को गणपति पूजा से भी है नफरत #Shorts