केंद्र सरकार ने पेट्रोल, डीजल की कीमत में की 2 रुपये की कटौती, सुबह 6 बजे से नई दरें लागू, जानें दिल्ली से लेकर मुंबई का रेट?

पेट्रोल और डीजल की रेट में आई गिरावट उपभोक्ता खर्च और डीजल से चलने वाले 58 लाख से अधिक भारी माल वाहनों, 6 करोड़ कारों और 27 करोड़ दोपहिया वाहनों के लिए परिचालन लागत कम करने का काम करेगा।

sourav kumar | Published : Mar 15, 2024 2:02 AM IST

पेट्रोल-डीजल रेट। केंद्रीय पेट्रोलियम और नेचुरल गैस मंत्री हरदीप पुरी ने गुरुवार (14 मार्च) को घोषणा की कि केंद्र सरकार ने देश भर में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में ₹2 की कटौती की है। ईंधन दरों में कटौती लोकसभा चुनाव की घोषणा से कुछ दिन पहले की गई है। पेट्रोल और डीजल की कीमतों में की गई कटौती के बाद आज सुबह 6 बजे से देश भर में नई कीमतें लागू हो चुकी है। इससे पहले पेट्रोलियम और नेचुरल गैस मंत्रालय ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर संशोधित कीमतें जारी की, जिसमें घोषणा की गई कि नई ईंधन दरें 15 मार्च को सुबह 6 बजे से देश भर में लागू होंगी। मंत्रालय ने ट्वीट किया, "पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कमी से बढ़ावा मिलेगा।"

पेट्रोल और डीजल की रेट में आई गिरावट उपभोक्ता खर्च और डीजल से चलने वाले 58 लाख से अधिक भारी माल वाहनों, 6 करोड़ कारों और 27 करोड़ दोपहिया वाहनों के लिए परिचालन लागत कम करने का काम करेगा। वहीं केंद्र सरकार के फैसले की सराहना करते हुए पुरी ने एक्स पर पोस्ट किया, "पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 2 रुपये की कमी करके देश के यशस्वी प्रधान मंत्री मोदी ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि उनका लक्ष्य करोड़ों भारतीयों के परिवार का कल्याण और सुविधा बनाए रखना है।

Latest Videos

केंद्र सरकार की तरफ से पेट्रोल और डीजल की कीमत में की गई 2 रुपये की कटौती के बाद देश के बड़े शहरों में कीमत कुछ इस प्रकार है।

शहर पेट्रोल डीजल

दिल्ली 94.72 87.62

मुंबई 104.21 92.15

कोलकाता 103.94 90.76

चेन्नई 100.75 92.34

बाकी देशों के मुकाबले भारत में पेट्रोल और डीजल की कीमतें कम

केंद्र सरकार ने कहा कि पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कटौती से भारत के नागरिकों को कई तरह से फायदा होगा, जिसमें यात्रा और पर्यटन क्षेत्र को बढ़ावा देना शामिल है। हरदीप पुरी ने आगे कहा कि दरों में कटौती के साथ भारत में अन्य प्रमुख यूरोपीय देशों की तुलना में सबसे कम ईंधन कीमत है। उन्होंने कहा कि 14 मार्च 2024 को भारत में पेट्रोल की औसत कीमत ₹94 प्रति लीटर है, लेकिन इटली में ₹168.01, यानी 79% अधिक, फ्रांस में ₹166.87 यानी 78% ज़्यादा, जर्मनी में ₹159.57 यानी 70% अधिक और स्पेन में ₹145.13 यानी 54% अधिक है। 

इस साल जनवरी में ऐसी अटकलें थीं कि केंद्र सरकार पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बड़ी कटौती की योजना बना रही है। हालांकि, पुरी ने सभी अटकलों को खारिज करते हुए कहा था कि कच्चे तेल की ऊंची कीमतों को ध्यान में रखते हुए निकट भविष्य में ईंधन दरों में कोई कटौती नहीं की जाएगी।

ये भी पढ़ें: लॉटरी किंग से लेकर इन्फ्रा फर्म ये है टॉप 5 इलेक्‍टोरल बॉन्‍ड के टॉप डोनर, बीते 5 सालों में दिया 3,446 करोड़ चंदा, पूरी डिटेल यहां

Share this article
click me!

Latest Videos

'कठिन साधना से कम नहीं है छठ पूजा का पर्व' PM Modi ने बताया Chhath Puja का महत्व, देखें Video
सपा पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने किया सबसे बड़ा तंज, बन गया नया नारा #Shorts
Vladimir Putin ने दिल खोलकर की भारत की तारीफ, चीन-पाकिस्तान को खूब लगी मिर्ची! । PM Modi
US Election Results 2024 के बाद एलन मस्क ने कनाडा PM ट्रूडो को लेकर कर दी भविष्यवाणी । Donald Trump
LIVE: नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने सिमडेगा, झारखंड में सम्बोधन