महंगाई से डबल राहत: महाराष्ट्र, राजस्थान व केरल में पेट्रोल-डीजल के रेट में फिर कमी, जानिए नया रेट

केंद्र सरकार के सेंट्रल एक्साइज ड्यूटी में कटौती के बाद पेट्रोल कीमतें करीब साढ़े नौ रुपये तो डीजल की कीमत में करीब सात रुपये की कमी आएगी। रविवार को गैर बीजेपी शासित तीन राज्यों ने भी वैट में कटौती का ऐलान किया है।

नयी दिल्ली। पेट्रोल-डीजल पर लगने वाले सेंट्रल एक्साइज ड्यूटी को कम करने के केंद्र सरकार के फैसले के बाद अब कई राज्यों ने भी जनता को थोड़ी राहत देने की घोषणा की है। देश के तीन राज्यों महाराष्ट्र, केरल व राजस्थान ने पेट्रोल-डीजल पर लगने वाले वैट में कटौती का ऐलान कर दिया है। गैर बीजेपी शासित राज्यों के इस ऐलान के बाद अब बीजेपी शासित राज्यों पर भी कटौती का दबाव बढ़ेगा हालांकि, कई राज्य सरकारों ने पूर्व में ऐसा कदम उठाया है।

किस राज्य में रेट कितना होगा कम?

Latest Videos

केरल में पेट्रोल पर 2.41 रुपये प्रति लीटर, जबकि डीजल पर 1.36 रुपये प्रति लीटर वैट की कटौती की गई। राजस्थान सरकार ने पेट्रोल पर 2.48 रुपये प्रति लीटर और डीजल पर 1.16 रुपये प्रति लीटर वैट कम कर दिया है। महाराष्ट्र में पेट्रोल की कीमत में प्रति लीटर 2.08 रुपये और डीजल पर 1.44 रुपये प्रति लीटर की कटौती की गई है।

केंद्र सरकार ने भी एक्साइज ड्यूटी की थी कम

केंद्र सरकार ने पेट्रोल पर उत्पाद शुल्क में 8 रुपये और डीजल पर 6 रुपये की कटौती की है। इस कटौती से पेट्रोल की कीमतों में साढ़े नौ रुपये तो डीजल के दाम में 7 रुपये प्रति लीटर की कमी आ गई है। 

तीन गैर बीजेपी शासित राज्यों ने की कटौती

गैर बीजेपी शासित तीन राज्यों ने पेट्रोल-डीजल पर अपने वैट में कटौती की है। केरल में पिनाराई विजयन के नेतृत्व वाली माकपा पार्टी सत्ता में है। जबकि महाराष्ट्र में शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी के नेतृत्व वाली महाअघाड़ी गठबंधन की सरकार है। राजस्थान में अशोक गहलोत के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार है। हालांकि, केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कांग्रेस ने यह मांग किया है कि पेट्रोल डीजल पर सेंट्रल एक्साइज ड्यूटी की जो कमी की गई है वह नाकाफी है। केंद्र सरकार को कम से कम सेंट्रल एक्साइज ड्यूटी की 2014 की स्थितियों को बहाल करना चाहिए तब जाकर लोगों को कुछ राहत महसूस होगी।

इन राज्यों में यह होगी नई कीमतें

केंद्र सरकार द्वारा सेंट्रल एक्साइज ड्यूटी में कटौती के बाद महाराष्ट्र में पेट्रोल की कीमत 109.24 रुपये थी। लेकिन अब राज्य सरकार ने वैट में कटौती कर दी है। इससे महाराष्ट्र में पेट्रोल की कीमत में प्रति लीटर 2.08 रुपये और डीजल पर 1.44 रुपये प्रति लीटर और कम हो जाएंगे। महाराष्ट्र में पेट्रोल की नई कीमत 107.16 रुपये प्रति लीटर तो डीजल 94.15 रुपये प्रति लीटर होगी।

केरल में केंद्र सरकार की राहत के बाद पेट्रोल 105.89 रुपये प्रति लीटर था लेकिन राज्य सरकार के ऐलान के बाद केरल में पेट्रोल पर 2.41 रुपये प्रति लीटर, जबकि डीजल पर 1.36 रुपये प्रति लीटर वैट की कटौती की गई। केरल में पेट्रोल की नई कीमत 103.48 रुपये प्रति लीटर हो गई है। जबकि डीजल अब 93.48 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से बिकेगा।

राजस्थान में केंद्र के ऐलान के बाद पेट्रोल की कीमत 108.48 रुपये प्रति लीटर था। अब राजस्थान सरकार ने पेट्रोल पर 2.48 रुपये प्रति लीटर और डीजल पर 1.16 रुपये प्रति लीटर वैट कम कर दिया है। राजस्थान में पेट्रोल की नई कीमत 106 रुपये प्रति लीटर है। डीजल की कीमत 92.56 रुपये हो जाएगी। 

यह भी पढ़ें:

निर्मला सीतारमण के ऐलान के बाद Petrol-Diesel की कीमतों में भारी कटौती, जानिए अपने शहर का रेट

पेट्रोल 9.5 और डीजल 7 रुपए सस्ता, गैस सिलेंडर पर मिलेगी सब्सिडी, महंगाई पर लगाम लगाने के लिए केंद्र का फैसला

Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी