भारत में 100 के पार पहुंचा पेट्रोल, इस देश में सिर्फ 1.45 रु लीटर है कीमत, जानिए पाक-चीन में क्या है हाल

Published : Feb 17, 2021, 04:20 PM ISTUpdated : Feb 17, 2021, 04:31 PM IST
भारत में 100 के पार पहुंचा पेट्रोल, इस देश में सिर्फ 1.45 रु लीटर है कीमत, जानिए पाक-चीन में क्या है हाल

सार

भारत के पड़ोसी देशों की बात करें तो भूटान में सबसे सस्ता पेट्रोल है। भूटान में पेट्रोल की कीमत 49.56 रु, पाकिस्तान में 51.14 रु, श्रीलंका 60.26 रु, नेपाल 68.98 रु, बांग्लादेश में 76.41 रुपए है। 

नई दिल्ली. भारत में पेट्रोल के दाम तेजी से बढ़ रहे हैं। देश के कुछ हिस्सों में बुधवार को कीमतें 100 रुपए प्रति लीटर पहुंच गई हैं। राजस्थान के श्रीगंगापुर में पेट्रोल 100.07 रु बिक रहा है। globalpetrolprices.com के मुताबिक, पाकिस्तान में पेट्रोल 51.14 भारतीय रुपए प्रति लीटर जबकि चीन में यह 74.74 रुपए लीटर बिक रहा है। हालांकि, पाकिस्तान की करेंसी की बात करें तो एक लीटर पेट्रोल की कीमत 111.90 (पाकिस्तानी) रुपए है। 

दुनिया के इन 5 देशों में सबसे ज्यादा पेट्रोल की कीमत

देशकीमत
हॉन्गकॉन्ग174.38 रु
सेंट्रल अफ्रीकन    
रिपब्लिक
148.08 रु
नीदरलैंड147.38 रु
नार्वे143.41 रु
ग्रीस135.61 रु


इन देशों में सबसे सस्ता पेट्रोल
 

देश   कीमत
वेनेजुएला1.45 रु
ईरान  4.50 रु
अंगोला  17.82 रु
अल्जीरिया25.15 रु
कुवैत25.26 रु

         

भारत के पड़ोसी देशों में क्या है हाल ?
भारत के पड़ोसी देशों की बात करें तो भूटान में सबसे सस्ता पेट्रोल है। भूटान में पेट्रोल की कीमत 49.56 रु, पाकिस्तान में 51.14 रु, श्रीलंका 60.26 रु, नेपाल 68.98 रु, बांग्लादेश में 76.41 रुपए है। 

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

कौन हैं NIA के नये मुखिया राकेश अग्रवाल? जानिए इनका पूरा ट्रैक रिकॉर्ड
Odisha Crime: खेलती बच्ची को बहलाकर ले गया दादा, फिर जो हुआ उसने सबको हिला दिया