किसी भी डिस्ट्रीब्यूटर से रसोई गैस रिफिल लेने की सुविधा जल्द, इन शहरों में लागू होगा पायलट प्रोजेक्ट

Published : Jun 11, 2021, 07:40 AM IST
किसी भी डिस्ट्रीब्यूटर से रसोई गैस रिफिल लेने की सुविधा जल्द, इन शहरों में लागू होगा पायलट प्रोजेक्ट

सार

रसोई गैस कंपनियों ने बिना एड्रेस प्रूफ के कनेक्शन देना शुरू कर दिया है। अब कोई भी कस्टमर बिना एड्रेस प्रूफ के रसोई्र गैस का कनेक्शन ले सकता है। 

नई दिल्ली। रसोई गैस को अलाॅटेड डिस्ट्रीब्यूटर से ही भरवाने की झंझट से अब मुक्ति मिलेगी। अब आप किसी भी डिस्ट्रीब्यूटर से रसोई गैस ले सकेंगे। भारत गैस के डिस्ट्रीब्यूटर से इंडेन गैस का सिलेंडर ले सकते हैं और इंडेन से भारत गैस का सिलेंडर। 

पांच शहरों में लागू होगा पायलट प्रोजेक्ट

पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय ने जल्द ही इस योजना को चंडीगढ़, कोयम्बटूर, गुड़गांव, पुणे और रांची में लागू करने जा रहा है। रसोई गैस का ग्राहक अपना एलपीजी रिफिल की डिलेवरी अपने एरिया के किसी भी डिस्ट्रीब्यूटर से ले सकता है।

मोबाइल एप या पोर्टल पर यह सुविधा

एलपीजी रिफिल की बुकिंग के लिए मोबाइल एप या पोर्टल पर जाकर इस सुविधा का लाभ लिया जा सकेगा। 

बिना एंड्रेस प्रूफ के ले सकते हैं कनेक्शन

रसोई गैस कंपनियों ने बिना एड्रेस प्रूफ के कनेक्शन देना शुरू कर दिया है। अब कोई भी कस्टमर बिना एड्रेस प्रूफ के रसोई्र गैस का कनेक्शन ले सकता है। 
 

PREV

Recommended Stories

पूरे देश में हवाई किराए पर सीमा तय कर पाना संभव नहीं- एविएशन मिनिस्टर
Kerala Actress Assault Case: 6 आरोपियों को 20 साल की जेल