पहलगाम हमलाः पठानी सूट पहने एके 47 लिए दिखा हमलावर, सामने आई पहली तस्वीर

Published : Apr 23, 2025, 09:37 AM ISTUpdated : Apr 23, 2025, 09:41 AM IST
Pahalgam terror attack

सार

Pahalgam Terror Attack: पहलगाम की बैसरन घाटी में हुए आतंकी हमले में 27 लोगों की जान चली गई और 20 से ज्यादा घायल हुए। प्रत्यक्षदर्शियों ने अफरातफरी और दहशत का मंजर बताया। इस बीच जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की पहली तस्वीर सामने आई है

Pahalgam Terror Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार दोपहर को हुए आतंकवादी हमले में 27 लोगों की जान चली गई। यह हमला बैसरन घाटी में दोपहर 2:45 बजे हुआ, जिसमें 20 से अधिक लोग घायल हो गए। हमले की जिम्मेदारी लश्कर-ए-तैयबा के विंग द रजिस्टेंस फ्रंट ने ली है। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की पहली तस्वीर सामने आई है, जिसमें एक आतंकी को हाथ में बंदूक लिए देखा गया। यह हमला मंगलवार दोपहर करीब 2:30 बजे बैसरन घाटी में हुआ, जिसे मिनी स्विट्जरलैंड के नाम से जाना जाता है।

अफरातफरी और दहशत का था महौल

चश्मदीदों ने बताया कि जैसे ही फायरिंग शुरू हुई चारों ओर अफरातफरी और दहशत फैल गई। खुले मैदान में लोग इधर-उधर भागने लग लेकिन छुपने की कोई जगह नहीं थी। एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि छिपने की कोई जगह नहीं थी। लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भाग रहे थे। घटनास्थल से आई तस्वीरों में मैदान में जगह-जगह लाशें बिखरी नजर आईं, वहीं महिलाएं चीख-चीख कर रो रही थीं। इस दौरान स्थानीय लोग घायलों की मदद के लिए दौड़ते नजर आए।

पहलगाम पहुंचे गृह मंत्री अमित शाह

इस हमले पर प्रतिक्रिया देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हमले की कड़ी निंदा की और अपना सऊदी अरब दौरा बीच में ही रद्द कर दिया। हमले के तुरंत बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने उच्चस्तरीय सुरक्षा बैठक बुलाई और अब वे पहलगाम पहुंचकर स्थिति की समीक्षा कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें: शादी के छह दिन बाद उजड़ गई सारी खुशियां, पत्नी संग हनीमून पर आए नेवी अफसर की पहलगाम हमले में मौत

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

मकर संक्रांति: कहीं गर्दन की हड्डी रेती तो कहीं काटी नस, चाइनीज मांझे की बेरहमी से कांप उठेगा कलेजा
Ariha Shah Case: साढ़े 4 साल से Germany में फंसी मासूम, मौसी ने बताया क्या है पूरा मामला