Piyush Pandey Death: अबकी बार मोदी सरकार' का नारा लिखने वाले पीयूष पांडे का 70 वर्ष की उम्र में निधन

Published : Oct 24, 2025, 11:24 AM ISTUpdated : Oct 24, 2025, 11:46 AM IST
Piyush Pandey

सार

Piyush Pandey Death: भारतीय विज्ञापन उद्योग के महान कलाकार पीयूष पांडे का 23 अक्टूबर 2025 को निधन हो गया। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के चुनावी नारे अब की बार मोदी सरकार जैसे नारे लिखे थे।

Piyush Pandey Death: भारतीय विज्ञापन उद्योग के प्रसिद्ध एड गुरु पीयूष पांडे का शुक्रवार को निधन हो गया। 70 साल की उम्र में उन्होंने मुंबई में अंतिम सांस ली। उनके निधन की जानकारी एड एक्सपर्ट सुहैल सेठ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर शेयर किया। पीयूष पांडे वह नाम हैं जिन्होंने भारतीय विज्ञापन को आम लोगों तक पहुंचाया। उन्होंने कई मशहूर विज्ञापन कैंपेन बनाए, जिनमें सबसे प्रसिद्ध है 'अबकी बार, मोदी सरकार', जिसने राजनीतिक विज्ञापन को नई दिशा दी। इसके अलावा उन्होंने 'मिले सुर मेरा तुम्हारा' जैसे गीत भी लिखे थे। 

राजस्थान में पले-बढ़े थे पीयूष पांडे

पीयूष पांडे का जन्म 1955 में राजस्थान में हुआ था। उनके पिता एक बैंक में काम करते थे। पीयूष ने अपनी शुरुआती पढ़ाई जयपुर में की और युवावस्था में क्रिकेट खेला। वह राजस्थान की रणजी टीम के लिए भी खेल चुके थे। बाद में उन्होंने विज्ञापन जगत में कदम रखा। 1982 में ओगिल्वी एंड माथर इंडिया के साथ अपने करियर की शुरुआत की। पीयूष पांडे ने कई प्रसिद्ध विज्ञापन तैयार किए, जैसे एशियन पेंट्स का "हर खुशी में रंग लाए", कैडबरी का "कुछ खास है" और फेविकोल की मशहूर "एग" फिल्म। फिल्म निर्माता हंसल मेहता ने उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए लिखा कि फेविकोल का जोड़ टूट गया, विज्ञापन जगत ने अपना गोंद खो दिया।

 


पीयूष गोयल ने सोशल मीडिया पर शेयर किया ये पोस्ट

वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने X पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि पद्मश्री पीयूष पांडे के निधन की खबर सुनकर वे बेहद दुखी हैं। उन्होंने कहा कि पीयूष पांडे विज्ञापन की दुनिया के एक अनोखे और रचनात्मक व्यक्ति थे, जिन्होंने कहानी कहने का तरीका ही बदल दिया और कई यादगार कहानियां दीं।

 


यह भी पढ़ें: Heavy Rain Alert: छठ से पहले मौसम में होगा बड़ा बदलाव, दिल्ली-बिहार में ताबड़तोड़ बारिश, दक्षिण भारत में भी अलर्ट जारी

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

मोदी-पुतिन की मीटिंग पर क्यों खुश है चीन? जानें अमेरिका को लेकर क्या कहा
IndiGo ने अरमानों पर फेरा पानीः दूल्हा-दुल्हन ने ऑनलाइन अटेंड किया अपनी शादी का रिसेप्शन