पीएम मोदी की हाईलेवल मीटिंग में निर्णयः ऑक्सीजन प्रोडक्शन से जुड़े सभी इक्वीपमेंट पर 3 मंथ तक टैक्स में छूट

पीएम मोदी ने ऑक्सीजन का प्रोडक्शन बढ़ाने के साथ साथ मरीजों के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले ऑक्सीजन उपकरणों के आयात पर सभी प्रकार के टैक्स में छूट का निर्देश दिया है। कोविड मरीजों के लिए रेमडेसिविर इंजेक्शन सहित कई उपकरणों के आयात पर कस्टम सहित अन्य सभी टैक्स में पहले ही छूट दी जा चुकी है। अब ऑक्सीजन से संबंधित सभी इक्वीपमेंट्स पर बेसिक कस्टम ड्यूटी, हेल्थ सेस में छूट दिया गया है।

Asianet News Hindi | Published : Apr 24, 2021 9:49 AM IST / Updated: Apr 24 2021, 04:02 PM IST

नई दिल्ली। पीएम मोदी ने ऑक्सीजन का प्रोडक्शन बढ़ाने के साथ साथ मरीजों के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले ऑक्सीजन उपकरणों के आयात पर सभी प्रकार के टैक्स में छूट का निर्देश दिया है। कोविड मरीजों के लिए रेमडेसिविर इंजेक्शन सहित कई उपकरणों के आयात पर कस्टम सहित अन्य सभी टैक्स में पहले ही छूट दी जा चुकी है। अब ऑक्सीजन से संबंधित सभी इक्वीपमेंट्स पर बेसिक कस्टम ड्यूटी, हेल्थ सेस में छूट दिया गया है।

इन इक्वीपमेंट्स पर छूट का निर्णय

पीएम ने बुलाई थी हाईलेवल मीटिंग 

प्रधानमंत्री ने देश में ऑक्सीजन की उपलब्धता को बढ़ाने के लिए एक हाईलेवल मीटिंग बुलाई थी। पीएम मोदी ने बताया कि मेडिकल ग्रेड ऑक्सीजन की आपूर्ति बढ़ाने के साथ-साथ घर और अस्पतालों दोनों में मरीजों की देखभाल के लिए आवश्यक उपकरण की जरूरत है। सभी मंत्रालयों और विभागों को ऑक्सीजन और चिकित्सा आपूर्ति की उपलब्धता बढ़ाने के लिए तालमेल से काम करने की जरूरत है। उन्होंने सुझाव दिया कि रोगियों को ऑक्सीजन प्रदान करने से उपकरणों के आयात में तेजी लाने की आवश्यकता है। उनके प्रोडक्शन को बढ़ाने के लिए तत्काल तीन महीने के लिए ऑक्सीजन और ऑक्सीजन से संबंधित इक्वीपमेंट्स से इंपोर्ट पर बेसिक कस्टम ड्यूटी और हेल्थ सेस से पूरी दी जाए। 

Read this also:

दिल्ली में 1200 बेड वाला 75 कोविड केयर कोच खड़ा, जानिए किस राज्य में कितने कोच तैनात

अब नहीं होगी ऑक्सीजन को लेकर राज्यों के बीच खींचातानी...जानिए गृहमंत्रालय ने क्या कहा

ऑक्सीजन सप्लाई में ना हो देरी...पीएम मोदी ने अधिकारियों को दिए 3 सुझाव

भारत में सरकारी माध्यम से ही फाइजर करेगा वैक्सीन सप्लाई, बिना मुनाफा देगा वैक्सीन

Share this article
click me!