पीएम मोदी की हाईलेवल मीटिंग में निर्णयः ऑक्सीजन प्रोडक्शन से जुड़े सभी इक्वीपमेंट पर 3 मंथ तक टैक्स में छूट

Published : Apr 24, 2021, 03:19 PM ISTUpdated : Apr 24, 2021, 04:02 PM IST
पीएम मोदी की हाईलेवल मीटिंग में निर्णयः ऑक्सीजन प्रोडक्शन से जुड़े सभी इक्वीपमेंट पर 3 मंथ तक टैक्स में छूट

सार

पीएम मोदी ने ऑक्सीजन का प्रोडक्शन बढ़ाने के साथ साथ मरीजों के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले ऑक्सीजन उपकरणों के आयात पर सभी प्रकार के टैक्स में छूट का निर्देश दिया है। कोविड मरीजों के लिए रेमडेसिविर इंजेक्शन सहित कई उपकरणों के आयात पर कस्टम सहित अन्य सभी टैक्स में पहले ही छूट दी जा चुकी है। अब ऑक्सीजन से संबंधित सभी इक्वीपमेंट्स पर बेसिक कस्टम ड्यूटी, हेल्थ सेस में छूट दिया गया है।

नई दिल्ली। पीएम मोदी ने ऑक्सीजन का प्रोडक्शन बढ़ाने के साथ साथ मरीजों के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले ऑक्सीजन उपकरणों के आयात पर सभी प्रकार के टैक्स में छूट का निर्देश दिया है। कोविड मरीजों के लिए रेमडेसिविर इंजेक्शन सहित कई उपकरणों के आयात पर कस्टम सहित अन्य सभी टैक्स में पहले ही छूट दी जा चुकी है। अब ऑक्सीजन से संबंधित सभी इक्वीपमेंट्स पर बेसिक कस्टम ड्यूटी, हेल्थ सेस में छूट दिया गया है।

इन इक्वीपमेंट्स पर छूट का निर्णय

  • मेडिकल ग्रेड ऑक्सीजन
  • ऑक्सीजन कंसेन्ट्रेटर, फ्लो मीटर, रेगुलेटर, कनेक्टर व ट्यूबिंग
  • वैक्युम प्रेशर स्विंग अब्सार्पशन, पीएसए ऑक्सीजन प्लांट, क्रायोजेनिक ऑक्सीजन एयर सेपरेशन यूनिट्स
  • ऑक्सीजन कनिस्टर
  • ऑक्सीजन फिलिंग सिस्टम
  • स्टोरेज टैंक्स, सिलेंडर्स, क्रायोजेनिक सिलेंडर्स व टैंक्स
  • ऑक्सीजन जनरेटर
  • आईएसओ कंटेनर
  • क्रायोजेनिक रोड ट्रांसपोर्ट टैंक्स
  • वेंटीलेटर व उसके सभी अन्य उपकरण
  • आईसीयू वेंटीलेटर मास्क
  • High flow nasal डिवाइस
  • non invasive वेंटिलेशन के साथ उपयोग के लिए हेलमेट
  • आईसीयू वेंटिलेटर के लिए non-invasive वेंटिलेशन oronasal मास्क
  • आईसीयू वेंटिलेटर के लिए non-invasive वेंटिलेशन nasal मास्क

पीएम ने बुलाई थी हाईलेवल मीटिंग 

प्रधानमंत्री ने देश में ऑक्सीजन की उपलब्धता को बढ़ाने के लिए एक हाईलेवल मीटिंग बुलाई थी। पीएम मोदी ने बताया कि मेडिकल ग्रेड ऑक्सीजन की आपूर्ति बढ़ाने के साथ-साथ घर और अस्पतालों दोनों में मरीजों की देखभाल के लिए आवश्यक उपकरण की जरूरत है। सभी मंत्रालयों और विभागों को ऑक्सीजन और चिकित्सा आपूर्ति की उपलब्धता बढ़ाने के लिए तालमेल से काम करने की जरूरत है। उन्होंने सुझाव दिया कि रोगियों को ऑक्सीजन प्रदान करने से उपकरणों के आयात में तेजी लाने की आवश्यकता है। उनके प्रोडक्शन को बढ़ाने के लिए तत्काल तीन महीने के लिए ऑक्सीजन और ऑक्सीजन से संबंधित इक्वीपमेंट्स से इंपोर्ट पर बेसिक कस्टम ड्यूटी और हेल्थ सेस से पूरी दी जाए। 

Read this also:

दिल्ली में 1200 बेड वाला 75 कोविड केयर कोच खड़ा, जानिए किस राज्य में कितने कोच तैनात

अब नहीं होगी ऑक्सीजन को लेकर राज्यों के बीच खींचातानी...जानिए गृहमंत्रालय ने क्या कहा

ऑक्सीजन सप्लाई में ना हो देरी...पीएम मोदी ने अधिकारियों को दिए 3 सुझाव

भारत में सरकारी माध्यम से ही फाइजर करेगा वैक्सीन सप्लाई, बिना मुनाफा देगा वैक्सीन

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

ISRO: क्या है 'अन्वेषा' जिसके लॉन्च होते ही आएगी आतंकियों की शामत, क्यों है खास
'भारत ने तलवारों से नहीं दिलों से दुनिया जीती' शिव साधना कर क्या बोले PM मोदी