PM मोदी ने 91 FM रेडियो ट्रांसमीटर का किया उद्घाटन: जानें बॉर्डर एरिया में कैसे मिलेगा फायदा, करोड़ों लोगों तक गूंजेगा रेडियो

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीमावर्ता एरिया में रहने वाले लोगों की सुविधा के लिए 91 एफएम रेडियो ट्रांसमीटर्स का उद्घाटन किया है। इससे करीब 2 करोड़ लोगों को लाभ मिलेगा और उन तक रेडियो की पहुंच हो जाएगी।

PM Modi Inaugurates Radio Transmitters. देश के 18 राज्यों और 2 केंद्र शासित प्रदेशों के बॉर्डर एरिया में रहने वालों को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से पीएम नरेंद्र मोदी ने बड़ी पहल की है। पीएम में सीमावर्ती इलाकों में रहने वालों के लिए कुल 91 एफएम रेडियो ट्रांसमीटर्स का उद्घाटन किया है। इन रेडियो ट्रांसमीटर्स की शुरूआत से आम लोगों की जिंदगी में सुधार होगा और रेडियो नेटवर्क का दायरा भी काफी बढ़ जाएगा।

देश के 84 जिलों में बढ़ जाएगा रेडियो का नेटवर्क

Latest Videos

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को 18 राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों में फैले 91 एफएम ट्रांसमीटरों का उद्घाटन किया है। देश के कुल 84 जिलों में इन नए ट्रांसमीटरों की स्थापना के साथ ही रेडियो का नेटवर्क करीब 35,000 वर्ग किलोमीटर तक बढ़ जाएगा। इतना ही नहीं इससे करीब 2 करोड़ लोग लाभान्वित होंगे। देश के इन बार्डर वाले इलाकों में अभी तक रेडियो नेटवर्क की पहुंच नहीं थी लेकिन अब उन्हें रेडियो का आनंद मिलने लगेगा।

एफएम रेडियो ट्रांसमीटर्स से क्या होंगे फायदे

पीएम मोदी ने एफएम रेडियो ट्रांसमीटर का उद्घाटन किया और कहा कि ये एफएम ट्रांसमीटर कई सेवाओं में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। चाहे वह सूचनाओं का समय पर प्रसार करना हो या फिर खेती के लिए मौसम का पूर्वानुमान हो, सब रेडियो से संभव होगा। इतना ही नहीं महिला स्वयं सहायता समूहों को नए बाजार से जोड़ने में भी रेडियो ट्रांसमीटर्स का फायदा मिलेगा। पीएम मोदी ने कहा कि देश में तकनीकी क्रांति ने रेडियो को नए अवतार में उभरने में मदद की है। नए-नए श्रोताओं का समूह भी सामने आया है। प्रधानमंत्री ने कहा कि सरकार प्रौद्योगिकी के लोकतंत्रीकरण के लिए लगातार काम कर रही है।

 

 

30 अप्रैल को पीएम मोदी के मन की बात का 100वां एपिसोड

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 30 अप्रैल 2023 को मन की बात कार्यक्रम का 100वां एपिसोड प्रसारित होगा। इससे ठीक दो दिन पहले पीएम द्वारा 91 एफएम रेडियो ट्रांसमीटर्स का उद्घाटन किया गया है। यह ट्रांसमीटर बिहार, झारखंड, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, असम, मेघालय, नागालैंड, हरियाणा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, आंध्र प्रदेश, केरल सहित तेलंगाना, छत्तीसगढ़, गुजरात, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, लद्दाख और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में कवरेज बढ़ाने का काम करेंगे।

यह भी पढ़ें

PM Modi मन की बात के एपिसोड 11 से 20 तक : लॉकडाउन, कोरोना, अर्थव्यवस्था से लेकर अमृत महोत्सव तक, इन मुद्दों पर बोले पीएम मोदी

 

Share this article
click me!

Latest Videos

महज चंद घंटे में Gautam Adani की संपत्ति से 1 लाख Cr रुपए हुए स्वाहा, लगा एक और झटका
Maharashtra Jharkhand Exit Poll से क्यों बढ़ेगी नीतीश और मोदी के हनुमान की बेचैनी, नहीं डोलेगा मन!
SC on Delhi Pollution: बेहाल दिल्ली, कोर्ट ने लगाई पुलिस और सरकार को फटकार, दिए निर्देश
शर्मनाक! सामने बैठी रही महिला फरियादी, मसाज करवाते रहे इंस्पेक्टर साहब #Shorts
Maharashtra Election: CM पद के लिए कई दावेदार, कौन बनेगा महामुकाबले के बाद 'मुख्य' किरदार