मल्लिकार्जुन खड़गे का जहरीला बयान: जब-जब कांग्रेस ने पीएम मोदी पर किया हमला, तब-तब हुई पार्टी की करारी हार

Published : Apr 28, 2023, 10:47 AM IST
kharge

सार

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने पीएम मोदी पर व्यक्तिगत हमला किया और उनके खिलाफ जहरीला बयान दिया है। लेकिन कांग्रेस को यह सोचना चाहिए कि जब भी पार्टी नेताओं ने ऐसे बयान दिए, उनकी करारी हार हुई है।

Kharge Poisonous Jibe PM Modi. कांग्रेस अपनी गलतियों से सीख लेने की बजाय बार-बार वहीं गलतियां दोहराने का काम करती है। इतिहास बताता है कि कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने जब भी पीएम मोदी पर तीखा हमला किया, व्यक्तिगत हमला किया या गाली दी है, तब-तब कांग्रेस की करारी हार हुई है। लेकिन पार्टी ने इससे कोई सीख नहीं ली और खड़गे ने फिर एक बार पीएम मोदी पर जहरीली टिप्पणी की है। वे भले ही सफाई पेश कर रहे हैं लेकिन अब बीजेपी हमलावर है और पिछली हारों को कांग्रेस नेताओं के बयान से जोड़कर आईना दिखाने का काम कर रही है।

2007 में सोनिया गांधी ने नरेंद्र मोदी को मौत का सौदागर कहा

बात 2007 की करते हैं तब गुजरात विधानसभा चुनाव के दौरान यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी ने नरेंद्र मोदी को मौत का सौदागर कहा था। सोनिया के इस बयान को नरेंद्र मोदी ने चुनावों में जमकर कैश कराया और 182 में से 117 सीटें भाजपा के खाते में चली गईं।

2014 में मणिशंकर अय्यर ने मोदी को चायवाला कहा

2014 का आम चुनाव चल रहा था और बीजेपी ने नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित कर दिया था। तब कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर ने कहा कि कोई चायवाला कभी भारत का प्रधानमंत्री नहीं बन सकता। लेकिन यह बात भाजपा के लिए वरदान साबित हुई और बीजेपी ने पहली बार केंद्र में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाई। 2017 के गुजरात विधानसभा चुनाव में फिर से मणिशंकर अय्यर की जुबान फिसली और उन्होंने पीएम मोदी को नीच आदमी कह दिया। इस बार भी कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ा।

2019 में 'चौकीदार चोर है' बयान कांग्रेस पर भारी पड़ा

साल 2019 के लोकसभा चुनाव में फिर एक बार कांग्रेस ने पीएम मोदी पर व्यक्तिगत हमला किया और चौकीदार चोर है, बयान दिया। बीजेपी ने इसे खूब भुनाया और मैं भी चौकीदार कैंपेन चलाकर कांग्रेस की कमर तोड़ दी। 2019 के चुनाव में बीजेपी और बड़ी जीत दर्ज की और 353 सीटें जीतकर पीएम मोदी दोबारा सत्ता पर काबिज हुए। कांग्रेस की हालत यह हो गई कि उन्होंने विपक्ष के नेता का पद भी गंवा दिया।

2022 में खड़गे ने मोदी को रावण कह दिया

कांग्रेस ने गलतियों से कुछ नहीं सीखा और 2022 के गुजरात विधानसभा चुनाव के दौरार मल्लिकार्जुन खड़गे ने पीएम मोदी को रावण कह दिया। खड़गे ने पीएम मोदी को 10 सिर वाला रावण कहा और बीजेपी ने इसे हथियार बना लिया। नतीजा फिर वही निकला और कांग्रेस चुनाव हार गई।

 

 

2023 में खड़गे ने मोदी को जहरीला सांप बताया

2023 में कर्नाटक विधानसभा चुनाव में वोटिंग से पहले कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने पीएम मोदी को जहरीला सांप बताकर सनसनी फैला दी है। अब भले ही खड़गे अपने बयान पर सफाई दे रहे हैं लेकिन यह बात वोटर्स के दिमाग में बैठ चुकी है और यह बात बीजेपी के पक्ष में जा सकती है। खड़गे ने सफाई दी है कि उन्होंने बीजेपी को जहरीला सांप कहा था लेकिन यह बात बीजेपी के पक्ष में जा सकती है।

खड़गे के बयान पर बीजेपी का पलटवार

कांग्रेस अध्यक्ष के बयान के बाद भारतीय जनता पार्टी ने पलटवार किया है। बीजेपी नेता अमित मालवीय ने कांग्रेस पर हमला किया और दावा किया कि कर्नाटक में सबसे पुरानी पार्टी अपनी जमीन खो चुकी है। उन्होंने ट्वीट किया कि 'अब कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे प्रधानमंत्री मोदी को 'जहरीला सांप' कह रहे हैं। सोनिया गांधी के 'मौत का सौदागर' से जो सिलसिला शुरू हुआ उसका अंत कैसे हुआ, हम सभी जानते हैं। कांग्रेस लगातार चुनाव हार रही है। इस हताशा से यह पता चलता है कि कर्नाटक में कांग्रेस ने अपनी जमीन खो दी है।

यह भी पढ़ें

पहलवानों का प्रदर्शन: WFI चीफ बृजभूषण का इमोशनल वीडियो, कहा- 'खुद को असहाय समझूंगा तो मरना पसंद करूंगा'

 

 

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

EU-India Summit 2026: फ्री ट्रेड, डिफेंस और डेमोक्रेसी-दिल्ली में तय होने वाला है नया रोडमैप
PM मोदी ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर युवाओं और MY-भारत वॉलंटियर्स से क्या की खास अपील? पढ़ें पत्र