पहलवानों का प्रदर्शन: WFI चीफ बृजभूषण का इमोशनल वीडियो, कहा- 'खुद को असहाय समझूंगा तो मरना पसंद करूंगा'

Published : Apr 28, 2023, 09:12 AM IST
brijbhushan singh

सार

भारतीय कुश्ती संघ (WFI) के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) पर यौन शोषण का आरोप है और उनके खिलाफ भारतीय पहलवान नई दिल्ली में प्रदर्शन कर रहे हैं। इसी बीच बृजभूषण शरण ने एक वीडियो पोस्ट किया है। 

Wrestlers Protest. नई दिल्ली में भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ पहलवानों का प्रदर्शन जारी है। WFI चीफ पर महिला पहलवानों ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है। इस मामले में बृजभूषण सिंह पर एफआईआर दर्ज कराने की मांग को लेकर सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका भी दायर की गई है। इसी बीच बीजेपी सांसद बृजभूषण सिंह ने एक व्यक्तिगत वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें उन्होंने कहा है कि- जिस दिन वे खुद को असहाय समझेंगे, उस दिन मरना पसंद करेंगे।

पहलवानों का प्रदर्शन: बृजभूषण सिंह ने पोस्ट किया इमोशनल वीडियो

नई दिल्ली में पहलवानों के प्रदर्शन के बीच भारतीय कुश्ती संघ के प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह ने एक इमोशनल वीडियो शेयर किया है। इसमें उन्होंने कहा है कि जिस दिन मुझे यह अहसास हुआ कि मैंने क्या खोया या क्या पाया है। उस दिन में मुझमें लड़ने की शक्ति खत्म हो जाएगी। जिस दिन मैं खुद को असहाय समझूंगा, उस दिन मैं मरना पसंद करूंगा, क्योंकि मैं इस तरह की जिंदगी नहीं जी सकता। वे आगे कहते हैं तब मैं मौत को ही चुनूंगा।

पहलवानों का प्रदर्शन: जानें कौन-कौन कर रहा है प्रदर्शन

भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह के खिलाफ स्टार पहलवान जैसे विनेश फोगाट, साक्षी मलिक और बजरंग पुनिया प्रदर्शन कर रहे हैं। इनके साथ और भी पहलवान हैं। पहलवानों ने डब्ल्यूएफआई चीफ पर यौन उत्पीड़न और खिलाड़ियों के साथ गलत व्यवहार करने का आरोप लगाया है। इसी बीच गुरूवार को इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन की अध्यक्ष पीटी उषा ने बयान दिया कि सड़क पर प्रदर्शन करने से पहले पहलवानों को आईओए से शिकायत करनी चाहिए थी।

पहलवानों का प्रदर्शन: इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन का रोल

इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन की अध्यक्ष पीटी उषा ने कहा कि आईओए के पास यौन शोषण के आरोपों की जांच के लिए कमेटी बनी हुई है। उन्हें (पहलवानों) विरोध प्रदर्शन करने से पहले हमारे पास आना चाहिए था। लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया और यह स्पोर्ट्स के लिए बिलकुल भी अच्छा नहीं है। उन्हें निश्चित तौर पर कुछ अनुशासन प्रदर्शित करना चाहिए। हालांकि आईओए प्रेसीडेंट के इस बयान ने पहलवानों को नाराज कर दिया है और उन्होंने बयान को असंवेदनशील करार दिया है।

पीटी उषा के बयान पर पहलवानों का रिएक्शन

कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल जीतने वाली पहलवान साक्षी मलिक ने कहा कि एक महिला एथलीट होने के बावजूद वे (पीटी उषा) दूसरी महिला एथलीट्स की बातें नहीं सुन रही हैं। हम लोग उन्हें बचपन से फॉलो करते हैं और उनसे प्रेरित हुए हैं। वे बताएं कि हम जिस तरह से शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे हैं, उसमें अनुशासनहीनता कहां दिख रही है। कॉमवेल्थ औ वर्ल्ड चैंपियनशिप मेडलिस्ट विनेश फोगाट ने भी ऐसी ही बात कही। ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट अभिनव बिंद्रा ने ट्वीट करके पहलवानों का सपोर्ट किया है। बिंद्रा ने लिखा कि एक एथलीट के तौर पर हम कड़ी मेहनत करते हैं और भारत को इंटरनेशनल स्टेप पर रिप्रेजेंट करते हैं। हमें सोचना चाहिए कि ऐसी नौबत क्यों आई कि एथलीट्स को सड़क पर उतरकर प्रदर्शन करना पड़ा।

यह भी पढ़ें

ऑपरेशन कावेरी: गोलियों की तड़तड़ाहट- धमाकों के बीच सबसे खतरनाक रेस्क्यू, भारतीयों का 8वां बैच सुरक्षित जेद्दाह पहुंचा

 

 

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

Padma Awards 2026: इन 45 लोगों को मिलेगा पद्म पुरस्कार, देखें पूरी लिस्ट
EU-India Summit 2026: फ्री ट्रेड, डिफेंस और डेमोक्रेसी-दिल्ली में तय होने वाला है नया रोडमैप