PM Kisan योजना की 10वीं किस्त अभी भी 48 लाख किसानों के खाते में नहीं पहुंच सकी, जानिए क्यों रूकी?

पीएम किसान योजना के तहत रजिस्टर्ड किसानों की सूची में अपना नाम आप भी चेक कर सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाना होगा। यहां पर Farmers Corner पर क्लिक करें। 

नई दिल्ली। देश के किसानों को मिलने वाला पीएम किसान योजना (PM Kisan) की किस्त अभी भी लाखों किसानों को नहीं मिल सकी है। हालांकि, देश के पांच राज्यों में हो रहे विधानसभा चुनाव के बाद भी किसानों को पीएम किसान की किस्त आ रही है लेकिन अभी भी 48 लाख किसानों को इसका इंतजार है। पीएम किसान पोर्टल पर दिए गए 21 फरवरी के आंकड़ों के मुताबिक कुल 12.49 करोड़ किसान रजिस्टर्ड हैं। इनमें से 10.71 करोड़ से अधिक किसानों का FTO जेनरेट हुआ और 10.22 करोड़ किसानों के खातों में दिसंबर-मार्च की किस्त पहुंच गई है।

अभी खातों में नहीं पहुंची रकम, सबसे टॉप पर यूपी

Latest Videos

किसानों का एफटीओ जेनरेट हुआ है, उनमें से 27.03 लाख से अधिक किसानों का पेमेंट रिस्पांड पेंडिंग है। जबकि 21.67 लाख किसानों के खातों में रकम पहुंची ही नहीं है। जानकार बता रहे कि सरकार ने 10वीं किस्त का पैसा तो भेजा, लेकिन तकनीकी कारणों से पेमेंट फेल हो गया। पेमेंट फेल होने के मामले में सबसे ऊपर उत्तर प्रदेश है। उत्तर प्रदेश के 13.99 लाख लोगों के खातों में पैसा नहीं पहुंचा है। पेमेंट पेंडिंग के मामले में 14.88 लाख किसानों की किस्त लटकी हुई है। जबकि, मणिपुर के सबसे ज्यादा 3 लाख से अधिक किसानों की किस्त लटकी हुई है। इसके बाद नंबर आता है पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश उत्तर प्रदेश और असम।

जानिए कब आएगी 11वीं किस्त

पीएमम किसान सम्मान निधि स्कीम मोदी सरकार ने 24 फरवरी 2019 को शुरू किया था और यह एक दिसंबर 2018 से ही प्रभावित हो गया था। इस स्कीम के तहत सरकार छोटे किसानों को हर साल 6000 रुपये तीन किस्तों में देती है। पहली किस्त एक अप्रैल से 31 जुलाई, दूसरी किस्त एक अगस्त से 30 नवंबर और तीसरी किस्त एक दिसंबर से 31 मार्च के बीच आती है। किस्त किसानों के खाते में डायरेक्ट ट्रांसफर कर दी जाती है। इस लिहाज से अब अगली किस्त 1 अप्रैल के बाद ही आएगी।

कैसे चेक करें आएगी किश्त या नहीं?

पीएम किसान योजना के तहत रजिस्टर्ड किसानों की सूची में अपना नाम आप भी चेक कर सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाना होगा। यहां पर Farmers Corner पर क्लिक करें। इसमें आपको अपने क्षेत्री से जुड़ी सूचनाएं देनी होंगी। जैसे- राज्य, जिला, उप-जिला, ब्लॉक और गांव का नाम भरना होगा। फिर Get Report पर क्लिक करें। यहां आपको एक लिस्ट दिखेगी। इसमें आपको लाभार्थियों की पूरी सूची दिख जाएगी, जिसमें आप अपना नाम चेक कर सकते हैं।

अगर कराना है रजिस्ट्रेशन तो अपनाएं यह प्रॉसेस

पीएम किसान योजना के लिए रजिस्ट्रेशन के लिए आपको इसी वेबसाइट पर क्लिक करना होगा। वेबसाइट pmkisan.gov.in के FARMER CORNERS पर जाकर New Farmer Registration पर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। इसमें Aadhaar और बैंक अकाउंट से संबंधित जानकारियां फॉर्म भरना होता है।

यह भी पढ़ें:

मां की गर्भ में 35 सप्ताह तक पले शिशु को दुनिया में आने से पहले मार दिया जाएगा, कोलकाता अदालत का दुर्लभ फैसला

Karnataka Assembly में रात क्यों गुजार रहे कांग्रेस MLA, सीएम बोम्मई, येदियुरप्पा, स्पीकर की कोशिशें बेकार

Share this article
click me!

Latest Videos

अब क्या करेगा भारत... बांग्लादेश सरकार ने कहा- शेख हसीना को भेजिए वापस, बताई ये वजह
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts