प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जारी करेंगे पीएम किसान निधि की किश्त। जानिए कैसे चेक होगा आपके अकाउंट में पैसा आया या नहीं।
PM Kisan: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की किश्त सोमवार को रिलीज होगी। पीएम नरेंद्र मोदी देश के 8 करोड़ किसानों के अकाउंट्स में करीब 16800 करोड़ रुपये जारी करेंगे। किसान सम्मान निधि किसानों को हर साल छह हजार रुपये तीन किश्तों में दी जाती है।
PM-KISAN को 2019 में किया गया था लॉन्च
PM-KISAN को फरवरी 2019 में लॉन्च किया गया था लेकिन दिसंबर 2018 से लागू किया गया। इस योजना के तहत पात्र किसानों को हर चार महीने में 2,000 रुपये की तीन समान किस्तों में उनके बैंक अकाउंट में दी जाती है। यानी साल में में छह हजार रुपये किसानों को इस योजना के तहत भेजा जाता है। सम्मान निधि सीधे किसान के बैंक अकाउंट में सरकार की ओर से ट्रांसफर किया जाता है।
आपके अकाउंट में किसान सम्मान निधि आई या नहीं ऐसे करें चेक
KYC अपडेट होने पर भी नहीं आया पैसा तो करें ये काम
ई-केवाईसी अपडेट (E-KYC updates) होने के बाद भी आपके खाते में किसान सम्मान निधि का पैसा नहीं पहुंचा है तो इसकी कुछ और कारण भी हो सकते हैं। किस्त खाते में न पहुंचने पर पीएम किसान टोल फ्री नंबर 18001155266, 1800115526 या हेल्पलाइन 155261 पर भी कॉल करके पूछताछ कर सकते हैं। इसके अलावा हेल्पलाइन नंबर 011-24300606, 011-23381092 पर भी संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा ऑफिशियल ईमेल आईडी pmkisanict@gov.in पर संपर्क कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें: