पीएम किसान निधि के लिए इंतजार हुआ खत्म: 8 करोड़ किसानों के खातों में सोमवार को पहुंच जाएगी रकम

Published : Feb 26, 2023, 05:59 PM ISTUpdated : Feb 26, 2023, 06:21 PM IST
PM Modi- Kisan drones

सार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जारी करेंगे पीएम किसान निधि की किश्त। जानिए कैसे चेक होगा आपके अकाउंट में पैसा आया या नहीं।

PM Kisan: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की किश्त सोमवार को रिलीज होगी। पीएम नरेंद्र मोदी देश के 8 करोड़ किसानों के अकाउंट्स में करीब 16800 करोड़ रुपये जारी करेंगे। किसान सम्मान निधि किसानों को हर साल छह हजार रुपये तीन किश्तों में दी जाती है।

PM-KISAN को 2019 में किया गया था लॉन्च

PM-KISAN को फरवरी 2019 में लॉन्च किया गया था लेकिन दिसंबर 2018 से लागू किया गया। इस योजना के तहत पात्र किसानों को हर चार महीने में 2,000 रुपये की तीन समान किस्तों में उनके बैंक अकाउंट में दी जाती है। यानी साल में में छह हजार रुपये किसानों को इस योजना के तहत भेजा जाता है। सम्मान निधि सीधे किसान के बैंक अकाउंट में सरकार की ओर से ट्रांसफर किया जाता है।

आपके अकाउंट में किसान सम्मान निधि आई या नहीं ऐसे करें चेक

  • स्टेप 1 - सबसे पहले ऑफिशियल किसान पोर्टल pmkisan.gov.in पर जाएं। यहां दाहिनी ओर Farmers Corner का ऑप्शन मिलेगा।
  • स्टेप 2 - इसके बाद आपको 'बेनिफिशियरी स्टेटस' वाला ऑप्शन दिखेगा। इस पर क्लिक करें।
  • स्टेप 3 - इसके बाद आपको अपना योजना का रजिस्ट्रेशन नंबर या फिर अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर सबमिट करना होगा।
  • स्टेप 4 - इसके बाद आपको स्क्रीन पर एक कैप्चा कोड दिखेगा। इसे डालकर सबमिट करना होगा।
  • स्टेप 5 - इसके बाद स्क्रीन पर आपका स्टेटस आ जाएगा। यहां पर आपको ई-केवाईसी, पात्रता और लैंड सिडिंग के आगे लिखे मैसेज को चेक करना है। इससे पता चल जाएगा कि आपको अगली किस्त का फायदा मिलेगा या नहीं।

KYC अपडेट होने पर भी नहीं आया पैसा तो करें ये काम

ई-केवाईसी अपडेट (E-KYC updates) होने के बाद भी आपके खाते में किसान सम्मान निधि का पैसा नहीं पहुंचा है तो इसकी कुछ और कारण भी हो सकते हैं। किस्त खाते में न पहुंचने पर पीएम किसान टोल फ्री नंबर 18001155266, 1800115526 या हेल्पलाइन 155261 पर भी कॉल करके पूछताछ कर सकते हैं। इसके अलावा हेल्पलाइन नंबर 011-24300606, 011-23381092 पर भी संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा ऑफिशियल ईमेल आईडी pmkisanict@gov.in पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:

महाराष्ट्र के दो शहरों के बदले नाम: औरंगाबाद और उस्मानाबाद को अब इन नामों से जाना जाएगा, केंद्र ने जारी की अधिसूचना

दुनिया के सात अजूबों की तरह कर्नाटक राज्य के भी 7 अजूबों का ऐलान: CM बसवराज बोम्मई बोले-यह हमारे समृद्ध इतिहास, विरासत और संस्कृति का उत्कृष्ट उदाहरण

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

7 दिसंबर 2025 की 8 तस्वीरों में देखें भारत की राजनीति में कहां क्या हुआ?
Goa Restaurant Fire: रेस्क्यू ऑपरेशन की 10 तस्वीरें देख खड़े हो जाएंगे रोंगटे