कांग्रेस के रायपुर अधिवेशन में राहुल गांधी ने अडानी ग्रुप की तुलना कर दी ईस्ट इंडिया कंपनी से, जयशंकर से पूछा-सावरकर के पदचिन्हों पर चलना है क्या?

राहुल गांधी ने कहा कि एक मंत्री ने इंटरव्यू में कहा कि चीन की अर्थव्यवस्था भारत से बड़ी है तो हम उनसे कैसे लड़ें? यानी जो आपसे ताकतवर है उनसे लड़ें ही मत। इसको कायरता कहते हैं।

Dheerendra Gopal | Published : Feb 26, 2023 10:09 AM IST / Updated: Feb 26 2023, 03:40 PM IST

Congress National convention: कांग्रेस के 85वें अधिवेशन के आखिरी दिन राहुल गांधी ने संबोधित किया। राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा के अपने अनुभवों को साझा करने के साथ मजबूत विपक्ष की भूमिका निभाने की ओर इशारा किया। राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अडानी के संबंधों, विदेश मंत्री जयशंकर के चीन की बड़ी अर्थव्यवस्था वाले बयान सहित कई मुद्दों पर सरकार को घेरा। उन्होंने कहा कि विदेश मंत्री एस.जयशंकर कहते हैं कि चीन की अर्थव्यवस्था भारत से बड़ी है तो हम उनसे कैसे लड़ें? यानी आपसे ताकतवर कोई गलत काम कर रहा है तो आप उससे लड़े ही नहीं। राहुल गांधी ने कहा कि इसे कायरता कहते हैं।

जयशंकर के बयान की आलोचना...

Latest Videos

राहुल गांधी ने कहा कि एक मंत्री ने इंटरव्यू में कहा कि चीन की अर्थव्यवस्था भारत से बड़ी है तो हम उनसे कैसे लड़ें? जब अंग्रेज हम पर राज करते थे तो क्या उनकी अर्थव्यवस्था हमसे छोटी थी? यानी जो आपसे ताकतवर है उनसे लड़ें ही मत। इसको कायरता कहते हैं। उन्होंने कहा कि सावरकर की विचारधारा है अगर जो आपके सामने आपसे ताकतवर, मजबूत है उसके सामने सर झुका दो। हिंदुस्तान के मंत्री चीन से कह रहा है कि आपकी अर्थव्यवस्था हमसे बड़ी है इसलिए हम आपके सामने नहीं खड़े हो सकते। इसको देश भक्ति कहते हैं क्या? यह कौन सी देश भक्ति है?

अडानी देश की दौलत हड़प कर देश के खिलाफ काम कर रहे

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि जब हमने संसद में पूछा कि प्रधानमंत्री का अडानी से क्या संबंध है तो हमारा पूरा भाषण निकाल दिया गया। मैं अडानी को बताना चाहता हूं कि उनकी कंपनी देश को 'नुकसान' पहुंचा रही है और देश का पूरा ढांचा छीन रही है। देश की आजादी की लड़ाई एक कंपनी के खिलाफ थी क्योंकि इसने सारी दौलत और बंदरगाह आदि छीन लिए थे। उन्होंने कहा कि इतिहास दोहराया जा रहा है। यह देश के खिलाफ काम है और अगर ऐसा होता है तो पूरी कांग्रेस पार्टी इसके खिलाफ खड़ी होगी। उन्होंने यह भी कहा कि पार्टी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अडानी के संबंधों पर सवाल पूछती रहेगी।

कश्मीर में घर जैसा हुआ अनुभव

राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा के दौरान अपनी कश्मीर यात्रा के अनुभवों को साझा किया। उन्होंने कहा कि 52 साल हो गए और मेरे पास अभी भी घर नहीं है, लेकिन जब कश्मीर पहुंचे तो घर जैसा महसूस हुआ। यात्रा सभी जातियों और आयु वर्ग के लोगों को घर जैसा महसूस कराने के लिए थी। यात्रा के दौरान लोग मुझसे राजनीतिक बातें नहीं कर रहे थे लेकिन जब मैं कश्मीर पहुंचा तो सब कुछ बदल गया।

यह भी पढ़ें:

महाराष्ट्र के दो शहरों के बदले नाम: औरंगाबाद और उस्मानाबाद को अब इन नामों से जाना जाएगा, केंद्र ने जारी की अधिसूचना

कांग्रेस का 85वां अधिवेशन: पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी ने राजनीति से संन्यास लेने का किया इशारा, कहा-मनमोहन सिंह को प्रधानमंत्री बनाने का फैसला…

दुनिया के सात अजूबों की तरह कर्नाटक राज्य के भी 7 अजूबों का ऐलान: CM बसवराज बोम्मई बोले-यह हमारे समृद्ध इतिहास, विरासत और संस्कृति का उत्कृष्ट उदाहरण

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

'कठिन साधना से कम नहीं है छठ पूजा का पर्व' PM Modi ने बताया Chhath Puja का महत्व, देखें Video
सपा पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने किया सबसे बड़ा तंज, बन गया नया नारा #Shorts
Vladimir Putin ने दिल खोलकर की भारत की तारीफ, चीन-पाकिस्तान को खूब लगी मिर्ची! । PM Modi
US Election Results 2024 के बाद एलन मस्क ने कनाडा PM ट्रूडो को लेकर कर दी भविष्यवाणी । Donald Trump
LIVE: नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने सिमडेगा, झारखंड में सम्बोधन