क्या वाकई सरकार ने हेल्थ सर्विस पर बढ़ा दिया टैक्स? PIB के फैक्ट चैक में झूठा निकला दावा

Published : Feb 26, 2023, 12:57 PM ISTUpdated : Feb 26, 2023, 01:02 PM IST
PIB Fact Check

सार

सोशल मीडिया पर कई बार गलत सूचनाएं बहुत तेजी से वायरल होती हैं। ऐसा ही एक ट्वीट बजट में हेल्थ सर्विसेस पर टैक्स को लेकर वायरल हो रहा है। हालांकि, जब PIB की टीम ने फैक्ट चेक किया तो ये दावा पूरी तरह गलत निकला है। 

PIB Fact Check: सोशल मीडिया पर कई बार गलत सूचनाएं बहुत तेजी से वायरल होती हैं। ऐसा ही कुछ हाल ही में तब देखा गया, जब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक ट्वीट में केंद्र सरकार के बजट 2023 को लेकर दावा किया गया कि केंद्र सरकार ने हाल के बजट में स्वास्थ्य सेवाओं (Health Services) पर टैक्स का प्रस्ताव दिया है। इस खबर को कई सोशल मीडिया अकाउंट्स पर शेयर किया जा रहा है। हालांकि, PIB की टीम ने इसे लेकर फैक्ट चेक (Fact Check) किया, जिसमें वायरल हो रहा दावा पूरी तरह गलत निकला है।

वायरल ट्वीट में आखिर क्या?

केंद्र सरकार ने 1 फरवरी, 2023 को बजट पेश किया था। वायरल दावे में कहा जा रहा है कि केंद्र सरकार ने बजट में हेल्थ सर्विसेस पर 5 प्रतिशत का टैक्स लगाया है। इस दावे को सोशल मीडिया पर खूब वायरल किया जा रहा है।

 

 

PIB ने फैक्ट चैक में बताया फेक :

PIB की फैक्ट चेक टीम ने इस वायरल ट्वीट को फर्जी और भ्रामक बताया है। PIB ने अपने ट्वीट में कहा- इन दिनों एक ट्वीट वायरल हो रही है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि केंद्र सरकार ने बजट में स्वास्थ्य सेवाओं पर 5% टैक्स का प्रस्ताव किया है। यह दावा पूरी तरह फेक है। ट्वीट के साथ अटैच लेटर 2011 का है और इसे गलत संदर्भ में शेयर किया जा रहा है।

ये भी देखें : 

मन की बात : PM मोदी ने टेली कंसल्टेंसी के फायदों को लेकर की बात, सिक्किम के मदनमणि कर चुके 536 लोगों का इलाज

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

हुमायूं कबीर कौन, जिन्होंने बाबरी मस्जिद के लिए इकट्ठा किया करोड़ों का चंदा
Indigo Crisis Day 7: इंडिगो ने दिया ₹827 करोड़ का रिफंड, यात्रियों को लौटाए 4500 बैग