जम्मू-कश्मीर में कश्मीरी पंडितों की टारगेट किलिंग रुकने का नाम नहीं ले रही है। रविवार सुबह दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले में आतंकियों ने 40 साल के संजय शर्मा को गोली मार दी। अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में उन्होंने दम तोड़ दिया।
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में कश्मीरी पंडितों की टारगेट किलिंग रुकने का नाम नहीं ले रही है। रविवार सुबह दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले में आतंकियों ने कश्मीरी पंडित को एक बार फिर निशाना बनाया। इस हमले में 40 साल के संजय शर्मा पर उस वक्त हमला किया गया, जब वे पत्नी के साथ बाजार जा रहे थे। संजय एक बैंक में बतौर सिक्योरिटी गार्ड काम करते थे। घटना के बाद मृतक के घर के बाहर सुरक्षा बल को तैनात कर दिया गया है, ताकि आतंकी दोबारा किसी निर्दोष नागरिक की जान न ले लें। बता दें कि इससे पहले अक्टूबर 2022 में भी कश्मीरी हिंदुओं को टारगेट कर मारा गया था।
महबूबा मुफ्ती ने भाजपा पर साधा निशाना :
इस मामले पर पीडीपी की नेता महबूबा मुफ्ती ने कहा कि भाजपा कश्मीर घाटी में लोगों की जिंदगी की रक्षा करने में नाकाम रही है। इस तरह के हादसों का फायदा कहीं न कहीं बीजेपी को होता है। फिर चाहे घटना हरियाणा में हों या कश्मीर में। महबूबा मुफ्ती ने कहा कि भाजपा जानबूझकर मुसलमानों की छवि खराब करने के लिए ऐसी घटनाओं का इस्तेमाल करती है।
8 महीने में 27 कश्मीरी हिंदुओं की हत्या :
रिपोर्ट्स के मुताबिक, पिछले 8 महीनों में आतंकियों ने 27 कश्मीरी हिंदुओं की टारगेट किलिंग की है। ज्यादातर हमले कश्मीरी पंडितों और प्रवासी मजदूरों पर किए गए। इससे पहले आतंकियों ने शोपियां जिले के चोटीगाम में दो भाइयों सुनील कुमार भट्ट और पिंटू कुमार को गोली मारी थी। दोनों जब सेब के बागान में काम कर रहे थे, तभी आतंकियों ने उन पर हमला कर दिया था। इसमें सुनील कुमार भट्ट की मौत हो गई थी।
आर्टिकल 370 हटने के बाद कई कश्मीरी हिंदुओं की हत्या :
कश्मीर में आर्टिकल 370 हटने के बाद से अब तक कई कश्मीरी हिंदुओं की हत्या हो चुकी है। इनमें राकेश पंडिता, बंटू शर्मा, माखनलाल बिंद्रू, सुपिंदर कौर, दीपक चंद, देवेंद्र साहा, सतीश सिंह राजपूत, राहुल भट्ट, रंजीत सिंह, अमरीन भट्ट, रजनी बाला, विजय कुमार, सुनील कुमार भट्ट और संजय शर्मा शामिल हैं।
ये भी देखें :
8 PHOTOS: देखें कश्मीर में हो रही टारगेट किलिंग से किस तरह डरे हुए हैं हिंदू, घर-बार छोड़ पलायन को मजबूर