- Home
- National News
- 8 PHOTOS: देखें कश्मीर में हो रही टारगेट किलिंग से किस तरह डरे हुए हैं हिंदू, घर-बार छोड़ पलायन को मजबूर
8 PHOTOS: देखें कश्मीर में हो रही टारगेट किलिंग से किस तरह डरे हुए हैं हिंदू, घर-बार छोड़ पलायन को मजबूर
Target Killing: कश्मीर घाटी में हो रही लगातार टारगेट किलिंग ने वहां के अल्पसंख्यक हिंदुओं में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है। गुरुवार को आतंकियों द्वारा कुलगाम में एक हिंदू बैंक मैनेजर की हत्या करने के बाद अब कश्मीरी पंडितों ने घाटी से सामूहिक पलायन करने का फैसला कर लिया है। इसकी शुरुआत 3 जून से हो गई है। बता दें कि पिछले 26 दिन में आतंकियों ने 10 लोगों की हत्या की है। इनमें 5 हिंदू और 3 सुरक्षाबलों के जवान भी शामिल हैं।
| Published : Jun 03 2022, 01:29 PM IST / Updated: Jun 03 2022, 01:33 PM IST
- FB
- TW
- Linkdin
कश्मीर घाटी में आतंकवादियों द्वारा कर्मचारियों की हत्या से लोगों में डर का महौल है। इसी बीच, जगती प्रवासी शिविर में अपनी बीमार बेटी के साथ लौटती कश्मीरी हिंदू महिला।
ट्रेडर्स फेडरेशन वेयरहाउस के सदस्यों ने जम्मू में सरकारी शिक्षक रजनी बाला को मोमबत्तियां जलाकर श्रद्धांजलि दी। कश्मीर घाटी के कुलगाम जिले में मंगलवार को रजनी की आतंकवादियों ने गोली मार हत्या कर दी थी।
कश्मीर घाटी में टारगेट किलिंग के विरोध में लालचौक से लेकर अनंतनाग और जम्मू तक प्रदर्शन हो रहे हैं। कश्मीरी पंडित घाटी से पलायन करने को मजबूर हो रहे हैं।
कश्मीर में टारगेट किलिंग के बाद सरकार से सुरक्षा की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन करते कश्मीरी पंडित। बता दें कि बीते मंगलवार को टीचर रजनी बाला की हत्या के बाद आतंकियों ने गुरुवार को बैंक मैनेजर विजय को गोली मार दी थी।
कश्मीर के अनंतनाग में सुरक्षा कैंप में रह रहे प्रदर्शनकारी रंजन जुत्शी के मुताबिक, हम चाहते हैं कि हमें यहां से सुरक्षित निकाला जाए। आतंकियों ने जिस दिन राहुल भट्ट की हत्या की थी, उसी दिन हमने मांग की थी कि हमें यहां से सुरक्षित निकाला जाए।
बता दें कि कश्मीर घाटी में एक बार फिर 1990 जैसे हालात बन चुके हैं। लोग उसी तरह पलायन करने को मजबूर हैं। 3 हजार कर्मचारी पहले ही जम्मू पहुंच चुके हैं। मट्टन इलाके से 20 गाड़ियों में लोग गए हैं।
कश्मीर में तैनात जम्मू स्थित सरकारी कर्मचारियों ने अपने गृह जिलों में स्थानांतरण के लिए जम्मू में विरोध प्रदर्शन किया। इनकी मांग है कि इनका तत्काल ट्रांसफर किया जाए।
कश्मीर के कुलगाम इलाके में बैंक कर्मचारी की हत्या के विरोध में शिवसेना डोगरा फ्रंट के सदस्यों ने जम्मू में नारेबाजी की और पाकिस्तान का झंडा जलाया।
ये भी देखें :
कश्मीर टारगेट किलिंग : 26 दिन में 8 लोगों की जान ले चुके आतंकी, हत्याओं के पीछे ये आतंकी संगठन
क्या कश्मीर घाटी में लौट रहा 90 वाला दौर, सिर्फ मई में आतंकियों ने ले ली इन मासूमों की जान