पीएम किसान सम्मान निधि, सरकार की एक आर्थिक सहायता योजना है। इस योजना के तहत किसानों को सालाना छह हजार रुपये मिलते हैं। तीन किश्तों में इस धनराशि को वितरित किया जाता है।
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को पीएम किसान सम्मान निधि की किश्त को जारी करेंगे। वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए होने वाले इस कार्यक्रम में करीब 19500 करोड़ रुपये का वितरण होगा। इससे पूरे देश के करीब 9.75 करोड़ किसान लाभान्वित होंगे।
वीडियो कांफ्रेंसिंग 9 अगस्त को 12.30 बजे होगी। इस दौरान पीएम मोदी किसानों से बातचीत करने के साथ ही देश के नाम अपना संबोधन भी देंगे।
क्या है पीएम किसान सम्मान निधि?
पीएम किसान सम्मान निधि, सरकार की एक आर्थिक सहायता योजना है। इस योजना के तहत किसानों को सालाना छह हजार रुपये मिलते हैं। तीन किश्तों में इस धनराशि को वितरित किया जाता है। इस धनराशि को किसानों के खाते में सीधे वितरित किया जाता है। पिछले 14 मई के पीएम मोदी ने इस सम्मान निधि का 8वीं किश्त जारी की थी।
ये भी पढ़ें: