पीएम किसान निधि की नौवीं किश्त जारी करेंगे मोदी, 9 अगस्त को देश को भी करेंगे संबोधित

पीएम किसान सम्मान निधि, सरकार की एक आर्थिक सहायता योजना है। इस योजना के तहत किसानों को सालाना छह हजार रुपये मिलते हैं। तीन किश्तों में इस धनराशि को वितरित किया जाता है।

Asianet News Hindi | Published : Aug 8, 2021 2:07 AM IST

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को पीएम किसान सम्मान निधि की किश्त को जारी करेंगे। वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए होने वाले इस कार्यक्रम में करीब 19500 करोड़ रुपये का वितरण होगा। इससे पूरे देश के करीब 9.75 करोड़ किसान लाभान्वित होंगे। 
वीडियो कांफ्रेंसिंग 9 अगस्त को 12.30 बजे होगी। इस दौरान पीएम मोदी किसानों से बातचीत करने के साथ ही देश के नाम अपना संबोधन भी देंगे। 

क्या है पीएम किसान सम्मान निधि?

पीएम किसान सम्मान निधि, सरकार की एक आर्थिक सहायता योजना है। इस योजना के तहत किसानों को सालाना छह हजार रुपये मिलते हैं। तीन किश्तों में इस धनराशि को वितरित किया जाता है। इस धनराशि को किसानों के खाते में सीधे वितरित किया जाता है। पिछले 14 मई के पीएम मोदी ने इस सम्मान निधि का 8वीं किश्त जारी की थी। 

ये भी पढ़ें:

मोदी ने नीरज चोपड़ा को लगाया फोन, कहा- आपने खुश कर दिया, इन वीडियो को देख देश के हर खिलाड़ी को होगा गर्व

ये है Gold मूमेंट: देखें देश को सबसे सॉलिड गिफ्ट देने वाले नीरज चोपड़ा की 10 जबरदस्त विनिंग तस्वीरें...

किसान का लाल और आर्मी का जवान...ऐसे हैं Tokyo Olympics 2020 में इंडिया को गोल्ड दिलाने वाले नीरज चोपड़ा

Share this article
click me!