केरल में जर्मन युवती से मिले पीएम मोदी, कैसेंड्रा ने बेहद मधुर आवाज में अच्युतम केशवम....गीत गाकर कर दिया मंत्रमुग्ध

Published : Feb 27, 2024, 05:59 PM ISTUpdated : Feb 27, 2024, 06:01 PM IST
pm modi

सार

पीएम मोदी ने अपने मन की बात में कैसेंड्रा का जिक्र किया था। वह कई भारतीय भाषाओं की जानकार हें और बेहद मधुर तरीके से भारतीय भजनों व गीतों को गाती हैं।

PM met German signer Cassandra Mae Spittmann: केरल यात्रा पर गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पल्लदम में जर्मन साइनर कैसेंड्रा माई स्पिटमैन और उनकी मांग से मुलाकात की। पीएम से मुलाकात के दौरान कैसेंड्रा ने उनको दो भजन भी सुनाए। पीएम मोदी ने अपने मन की बात में कैसेंड्रा का जिक्र किया था। वह कई भारतीय भाषाओं की जानकार हें और बेहद मधुर तरीके से भारतीय भजनों व गीतों को गाती हैं।

पीएम ने पल्लदम में जर्मन हस्ताक्षरकर्ता कैसेंड्रा माई स्पिटमैन और उनकी मां से मुलाकात के दौरान गीत सुने। मोदी के सामने कैसेंड्रा ने अच्युतम केशवम और एक तमिल गाना गाया।

 

 

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

पतली एग्जिट, ताड़ के पत्तों का ढांचा, बड़ी DJ नाइट और फिर चीखों से गूंज उठा गोवा नाइटक्लब
गोवा नाइटक्लब फायर ट्रेजेडी: 25 मौतें, CM ने बैठाई मजिस्ट्रेटी जांच-खुलेंगे कई चाैंकाने वाले राज