‘न मैं खाऊंगा, न खाने दूंगा’ जैसे वन-लाइनर्स से बने पीएम मोदी के चर्चित बयान

Published : Sep 17, 2025, 03:43 PM IST
PM Modi’s 75th Birthday

सार

PM Modi’s 75th Birthday: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 75 साल के हो गए हैं। इस खास मौके पर बीजेपी के कार्यकर्ता पूरे देश में कार्यक्रम कर रहे हैं। राजनीति में अक्सर बहस और विवाद देखने को मिलते हैं, लेकिन पीएम मोदी का अंदाज थोड़ा अलग है।

PM Modi’s 75th Birthday:  देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 75वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस खास मौके पर बीजेपी के कार्यकर्ता पूरे देश में कार्यक्रम आयोजित कर रहे हैं। राजनीति में अक्सर बहस और विवाद देखने को मिलते हैं, लेकिन पीएम मोदी का अंदाज अलग है। उनके कई छोटे-छोटे और मजेदार वन-लाइनर भी बहुत फेमस हो चुके हैं।

1.प्रधानमंत्री ने कहा कि “सभी का भला हो, सभी सुखी रहें, सभी स्वस्थ रहें” यही मंत्र है ‘सबका साथ, सबका विकास’। हमें इसे आगे बढ़ाना है और मिलकर गुजरात को नई ऊँचाइयों तक ले जाना है।

2.पहली बार रेहड़ी-पटरी वालों जैसे लाखों छोटे व्यवसायियों को सिस्टम से जोड़ा गया है और उन्हें पहचान मिली है। स्वनिधि योजना के जरिए यह सफर है,स्वनिधि से स्वरोज़=गार, स्वरोज़गार से आत्मनिर्भरता और आत्मनिर्भरता से स्वाभिमान।

3.हमने कभी युद्ध शुरू नहीं किया है। हम गर्व से कह सकते हैं कि भारत ने 'युद्ध' नहीं, बल्कि 'बुद्ध' दिया है।

4. कुछ लोगों की गलतियों के लिए हम सभी नागरिकों या हितधारकों को सजा नहीं दे सकते। इसलिए नागरिकों, यहां तक कि कॉर्पोरेट नागरिकों पर भरोसा करना ही हमारे सुधारों की मुख्य सोच है। यही सोच हमें 'रेड टेप' से 'रेड कार्पेट' की ओर बढ़ने के प्रयासों को नींव देती है।

5.माता-पिता अपनी बेटियों से सैकड़ों सवाल पूछते हैं, लेकिन क्या कभी किसी माता-पिता ने अपने बेटे से यह पूछने की हिम्मत की है कि वह कहां जा रहा है, बाहर क्यों जा रहा है, उसके दोस्त कौन हैं। आखिरकार, कोई भी अपराधी भी किसी का बेटा होता है। अगर हर माता-पिता अपने बेटों पर उतनी ही पाबंदियां लगाएं जितनी बेटियों पर लगाई जाती हैं, तो कोशिश करके देखिए, बेटों से ऐसे सवाल पूछिए।

6.भारत की परंपरा में बेटों की पहचान उनके माताओं के जरिए होती थी। यशोदा नंदन, कौशल्या नंदन, गांधारी-पुत्र  ये बेटों की पहचान थी। आज हमारी महिलाएं अंदर से मजबूत, आत्मविश्वासी और आत्मनिर्भर बन चुकी हैं। उन्होंने सिर्फ अपनी प्रगति नहीं की, बल्कि देश और समाज को नई ऊँचाइयों तक ले जाने में भी योगदान दिया है।

7.भारत न तो किसी के आगे सिर झुकाएगा और न ही किसी को नीचा दिखाएगा। भारत दुनिया के साथ बराबरी के रिश्ते में जुड़कर काम करेगा और आपसी सम्मान बनाए रखेगा।

8. हम भारत में छोटे-बड़े व्यवसाय शुरू करने को बढ़ावा दे रहे हैं। अब लोगों को सिर्फ नौकरी खोजने की सोच छोड़नी होगी और नौकरी देने की सोच अपनानी होगी। हम अपने युवाओं को यह सिखा रहे हैं कि वे केवल नौकरी पाने वाले नहीं, बल्कि नौकरी देने वाले बनें।

9.‘न मैं खाऊंगा और न खाने दूंगा।’

10. आपका चौकीदार देश की सेवा में खड़ा है और पूरी निष्ठा से काम कर रहा है। लेकिन मैं अकेला नहीं हूं। जो भी भ्रष्टाचार, गंदगी और सामाजिक बुराइयों के खिलाफ लड़ रहा है, वह भी चौकीदार है। जो भी भारत की प्रगति के लिए मेहनत कर रहा है, वह भी चौकीदार है। 

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

IndiGo ने अरमानों पर फेरा पानीः दूल्हा-दुल्हन ने ऑनलाइन अटेंड किया अपनी शादी का रिसेप्शन
बेंगलुरु में SHOCKING लव जिहाद: 'शादी की जिद की तो 32 टुकड़े कर दूंगा', सदमें में लड़की