#9pm9minute: पीएम मोदी की अपील पर पूरे देश ने दीया, मोमबत्ती जलाईं, एकजुटता के प्रकाश से हारेगा कोरोना

कोरोना वायरस के खिलाफ पूरा देश जंग लड़ रहा है। ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर पूरे देश ने एकजुटता का परिचय देते हुए रविवार रात 9 बजे 9 मिनट तक दीया, मोमबत्ती जलाईं। पीएम मोदी ने शुक्रवार को एक वीडियो संदेश जारी कर लोगों से अपील की थी कि सभी देशवासी 5 अप्रैल को रात 9 बजे 9 मिनट के तक घर की लाइट बंद कर अपने बालकनी या घर के दरवाजे पर दीया, मोमबत्ती या फ्लैश लाइट जलाएं। 

Asianet News Hindi | Published : Apr 5, 2020 2:57 PM IST / Updated: Apr 05 2020, 09:28 PM IST

नई दिल्ली. कोरोना वायरस के खिलाफ पूरा देश जंग लड़ रहा है। ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर पूरे देश ने एकजुटता का परिचय देते हुए रविवार रात 9 बजे 9 मिनट तक दीया, मोमबत्ती जलाईं। साथ ही देश के अलग अलग हिस्सों में लोगों ने पटाखे भी चलाएं। बच्चों से लेकर महिलाओं तक सभी ने इसमें पूरे जोश के साथ हिस्सा लिया। 

पीएम मोदी ने शुक्रवार को एक वीडियो संदेश जारी कर लोगों से अपील की थी कि सभी देशवासी 5 अप्रैल को रात 9 बजे 9 मिनट के तक घर की लाइट बंद कर अपने बालकनी या घर के दरवाजे पर दीया, मोमबत्ती या फ्लैश लाइट जलाएं। हमें कोरोना के अंधकार को एकजुटता के प्रकाश से हराना है।

Latest Videos


अमित शाह बोले- आशा और विश्वास की एक किरण बड़े से बड़े अंधकार को दूर कर सकती है।

 

 

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

 

 

योगी आदित्यनाथ ने जलाए दिए

 

लोकसभा स्पीकर ओम बिरला

 

 

 

चेन्नई का दृश्य

 

 

प बंगाल राजभवन का दृश्य

 

 

तेलंगाना के सीएम चंद्रशेखर राव

 

 

 

गुजरात

 

 

क्रिकेटर सुरेश रैना अपनी पत्नी के साथ
 

 

पीएम मोदी की अपील को हस्तियों का मिला समर्थन
प्रधानमंत्री की अपील के बाद धर्मगुरु श्रीश्री रविशंकर, अरुण गोविल,  गीता फोगाट, रामदेव यादव, करण जौहर, अनिल कपूर, साउथ के एक्टर ममूटी, बजरंग पुनिया, डब्बू रतनानी,  रोहित शर्मा, राम चरण,  शेखर कपूर, रवीना टंडन समेत हर क्षेत्र की तमाम हस्तियों ने इसका समर्थन किया है और लोगों से दीया जलाने की अपील की।

क्या एक साथ लाइट बंद होने से ठप हो जाएगा ग्रिड
सोशल मीडिया पर ऐसी अफवाहें हैं कि अचानक लाइट बंद होने से ग्रिड ठप हो जाएंगे। इस पर बिजली विभाग के अफसरों का कहना है कि कभी कभार खपत का कम होना चिंता की बात होती है। लेकिन ऐसा तभी होता है, जब यह बिना जानकारी के अचानक हो जाए। या कभी कोई तकनीकी खामी के चलते ऐसा हो। लेकिन 5 अप्रैल की स्थिति में विभाग को पहले से यह जानकारी है और इसका भी अंदाजा लगाया जा चुका है कि कितना लोड कम हो सकता है। ऐसे में ग्रिड की लाइन कम लोड के लिए तैयार होंगी। इसके साथ ही यह लोड सिर्फ उतना होगा, जो आम दिन 4-5 बजे होता है। लगभग 1.10 लाख मेगावॉट। ऐसे में ग्रिड पर कोई खास अंतर नहीं पड़ेगा। ग्रिड ठप होने वाली बात सिर्फ अफवाह है।

जनता कर्फ्यू पर ताली थाली बजाने की अपील की थी
इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनता कर्फ्यू का आह्वान किया था। पीएम मोदी ने अपील की थी कि 22 मार्च को जनता कर्फ्यू के दिन शाम को पांच बजे कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ रहे कोरोना कमांडोज के लिए थाली जरूर बजाएंय़ उस दौरान भी पूरे देश ने एकजुटता दिखाई थी और कोरोना कमांडोज के लिए ताली-थाली बजाई थी।

Share this article
click me!

Latest Videos

कौन थी महालक्ष्मीः हेमंत से शादी-अशरफ से दोस्ती, नतीजा- बॉडी के 40 टुकड़े । Bengaluru Mahalakshmi
आखिर क्यों 32 दिन में दोबारा जेलेंस्की से मिले PM Modi, सामने आया बड़ा प्लान
गैस से क्रेडिट कार्ड तक...1 अक्टूबर से बदल जाएंगे 5 नियम । 1 October New Rule
कौन है संजय शिदें? बदलापुर कांड के आरोपी को दी मौत, दाऊद के भाई को किया था अरेस्ट । Badlapur
सिर्फ एक क्लिक आपको पहुंचा सकता है जेल, आपके फोन में भी तो नहीं हैं ऐसे वीडियो । Child Pornography