हिंसा पर पीएम मोदी ने कहा, संकट के वक्त पुलिस बिना धर्म देखे मदद करती है, आप इन्हें मार रहे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के रामलीला मैदान में रविवार को एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने नागरिकता कानून को लेकर हो रही हिंसा पर खुलकर अपनी बात रखी। 

Asianet News Hindi | Published : Dec 22, 2019 9:19 AM IST

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के रामलीला मैदान में रविवार को एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने नागरिकता कानून को लेकर हो रही हिंसा पर खुलकर अपनी बात रखी। पीएम मोदी ने कहा,  मैं आपसे पूछना चाहता हूं पुलिस के जवानों को अपनी ड्यूटी करते समय जो हिंसा का शिकार होना पड़ रहा है। उन्हें मारा जा रहा है। इन शरारती तत्वों को देखिए। सरकारें बदलती हैं। पुलिसवाले किसी के दुश्मन नहीं होते।

उन्होंने कहा, इस देश को पता नहीं है कि आजादी के बाद देश में 33 हजार पुलिस भाइयों ने शांति और सुरक्षा के लिए शहादत दी है। यह आंकड़ा कम नहीं है। आम नागरिक की रक्षा करने के लिए पुलिसवाले शहीद हुए और आज आप इन्हें मार रहे हो। जब कोई संकट आता है, मुश्किल आती है। तो पुलिसवाला न धर्म देखता है न जाति, वो आपकी मदद के लिए आकर खड़ा हो जाता है। 

Latest Videos

दिल्ली में अनाज मंडी में हुए हादसे का भी किया जिक्र
पीएम मोदी ने कहा, ''अभी यहां दिल्ली में ही जिस मार्केट में आग लगी। इतने लोगों की जान गई। पुलिस उनका धर्म पूछने नहीं गई। जितने जिंदा बच सकें उन्हें निकालने गई थी। वहां कोई भी हो सबको निकाला गया। यह 100 साल पुरानी पार्टियां शांति के दो शब्द बोलने के लिए तैयार नहीं हैं। यानी हिंसा को आपकी मूक सहमति है। पुलिस का सम्मान होना चाहिए।''

'देश इनके इरादों को समझ चुका है'
प्रधानमंत्री ने कहा, विपक्ष ने देश को अराजकता में धकेलने की नापाक कोशिश की है। जिस तरह बच्चों के स्कूलों, यात्री बसों और ट्रेनों पर हमले किए गए। लोगों की दुकानों, साइकिलों और मोटरसाइकिलों को जलाया गया। भारतीय टैक्सपेयरों के पैसे को उस आग में खाक कर दिया गया, उसे नुकसान पहुंचाया गया। इनकी राजनीति और इरादे कैसे हैं यह देश भली भांति समझ चुका है।

'गरीब की झोपड़ी मत जलाओ'
 मैं जानता हूं कि पहली बार जीतकर आया तो जो लोग नहीं चाहते थे उन्हें समझ नहीं आया यह कैसे हो गया। दूसरी बार न आऊं इसको पक्का करने की कोशिश की गई। झूठ फैलाए गए। लेकिन देश की जनता ने ज्यादा आशीर्वाद दिया। यह लोग अब सदमा बर्दाश्त नहीं कर पा रहे। यह पहले आ गया, लेकिन दोबारा कैसे आ गया। जिस दिन दूसरी बार आया, उस दिन से यह झूठ फैलाने में लगे हैं। जिस जनता ने मोदी को बैठाया, अगर आपको पसंद नहीं तो मोदी से गुस्सा निकालों। मोदी का पुतला लगाकर जितने जूते मारने हैं मारो, मोदी का पुतला जलाओ। लेकिन गरीब की झोपड़ी, उसका ऑटोरिक्शा मत जलाओ। सरकारी संपत्ति को नुकसान मत पहुंचाओ।

Share this article
click me!

Latest Videos

दारोगा की घूस में निपट गए दीवानजी, घसीटते ले गई टीम #Shorts
डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ दुनिया का सबसे खतरनाक प्लान बना रहा ईरान, अमेरिकी एजेंसियां अलर्ट
'दलालों और दामादों...' कांग्रेस को तीर की तरह चुभेगा PM Modi का यह बयान । Haryana Election
बदलापुर कांड में नया सस्पेंस, वैन में मिले धब्बे और रिपोर्ट ने भी उड़ाए होश । Badlapur Akshay Shinde
'लगता है कलयुग आ गया' आखिर क्यों हाईकोर्ट को कहनी पड़ गई ये बात । Allahabad Highcourt