MGR मेडिकल यूनिवर्सिटी में मोदी- 2014 में देश में सिर्फ 6 एम्स थे, 6 सालों में हमने 15 एम्स को मंजूरी दी

मोदी ने तमिलनाडु के डॉ. एमजीआर मेडिकल यूनिवर्सिटी के 33वें दीक्षांत समारोह में कहा कि पोस्ट ग्रेजुएशन की सीटों की संख्या 24,000 बढ़ाई गई है, इसमें 2014 की तुलना में 80% की बढ़ोतरी हुई है। 2014 में देश में सिर्फ छह एम्स थे। पिछले छह वर्षों में  हमने देश भर में 15 और एम्स को मंजूरी दी है। वे शुक्रवार को वीडियो कान्फ्रेसिंग के जरिये कार्यक्रम से जुड़े।

Asianet News Hindi | Published : Feb 26, 2021 2:33 AM IST / Updated: Feb 26 2021, 12:54 PM IST

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तमिलनाडु के डॉ. एमजीआर मेडिकल यूनिवर्सिटी के 33वें दीक्षांत समारोह में कहा कि पोस्ट ग्रेजुएशन की सीटों की संख्या 24,000 बढ़ाई गई है, इसमें 2014 की तुलना में 80% की बढ़ोतरी हुई है। 2014 में देश में सिर्फ छह एम्स थे। पिछले छह वर्षों में  हमने देश भर में 15 और एम्स को मंजूरी दी है। पीएम मोदी शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए दीक्षांत समारोह को संबोधित कर रहे थे। दीक्षांत समारोह में कुल 17,591 छात्रों को डिग्री और डिप्लोमा प्रदान किया गया। इस दौरान तमिलनाडु के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित भी इस अवसर पर उपस्थित थे।

पूर्व मुख्यमंत्री के नाम है यूनिवर्सिटी
यूनिवर्सिटी का नाम तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. एम. जी. रामचंद्रन के नाम पर रखा गया है। इसके साथ ही इसमें मेडिकल, फॉर्मेसी, नर्सिंग, आयुष, फिजियोथेरेपी जैसे 686 संबद्ध संस्थान हैं। इस यूनिवर्सिटी में 41 मेडिकल कॉलेज, 19 डेंटल कॉलेज, 48 आयुष कॉलेज, 199 नर्सिंग कॉलेज, 81 फार्मेसी कॉलेज और बाकी विशेष पोस्ट-डॉक्टरल मेडिकल संस्थान शामिल है। यह तमिलनाडु के कोने कोने तक फैला है। 

मोदी ने यह भी कहा

 

 

Share this article
click me!