
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को विपक्ष पर सरकार के कामों में बाधा डालने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि विपक्ष अपने राजनीतिक हितों को देश से ऊपर रखता है। पीएम का यह बयान ऐसे समय आया है जब विपक्ष संसद में महंगाई पर चर्चा की मांग कर रहा है। 18 जुलाई को मानसून सत्र शुरू हुआ लेकिन विपक्षी सांसदों के विरोध प्रदर्शन के कारण संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही ठप पड़ी है।
पीएम मोदी सोमवार को समाजवादी पार्टी के पूर्व राज्यसभा सदस्य चौधरी हरमोहन सिंह यादव की 10वीं पुण्यतिथि कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कई बार विपक्षी दल सरकार के काम में कुछ बाधा डालते हैं क्योंकि वे सत्ता में रहते हुए अपने द्वारा लिए गए फैसलों को लागू नहीं कर पाते हैं। उन्होंने कहा कि अगर वे (निर्णय) लागू होते हैं, तो वे इसका विरोध करते हैं। देश के लोग इसे पसंद नहीं करते हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि हाल के दिनों में विचारधारा या राजनीतिक हितों को समाज और देश के हितों से ऊपर रखने का चलन देखा जा रहा है। पीएम मोदी ने कहा कि प्रत्येक राजनीतिक दल का यह दायित्व है कि वह किसी दल या व्यक्ति का विरोध करे लेकिन यह विरोध ऐसा न हो कि देश के विरुद्ध हो जाए। विचारधाराओं का अपना स्थान होता है, लेकिन देश पहले, समाज पहले, राष्ट्र पहले होता है।
कांग्रेस के चार सांसद आज हुए हैं निलंबित
सोमवार को कांग्रेस के चार सांसदों को 12 अगस्त को समाप्त होने वाले पूरे मानसून सत्र के लिए लोकसभा से निलंबित कर दिया गया है। इन सांसदों ने मूल्य वृद्धि को लेकर सदन के अंदर तख्तियों के साथ विरोध प्रदर्शन किया था। स्पीकर ओम बिरला ने पहले उन्हें चेतावनी दी थी कि अगर वे विरोध करना चाहते हैं तो वे सदन के बाहर व्यवहार करें और तख्तियां पकड़ें। यह खबर पूरी पढ़ें...
यह भी पढ़ें:
100 करोड़ रुपये में बनाते थे राज्यसभा सांसद या गवर्नर! CBI ने बड़े रैकेट का किया भंड़ाफोड़
संसद मानसून सत्र से कांग्रेस के चार सांसद निलंबित, लोकसभा कल तक के लिए स्थगित
भांग खाने वाला नहीं करता rape-मर्डर या डकैती! BJP MLA का दावा, बोले-सरकार दे भांग को बढ़ावा
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.