पुतिन के साथ पीएम मोदी की सबसे रेयर तस्वीर, रूसी राष्ट्रपति के साथ 25 साल पुराना रिश्ता

Published : Dec 04, 2025, 04:30 PM IST

PM Modi-Putin Rare Pics: रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन दो दिनी यात्रा पर 4 दिसंबर को भारत पहुंच रहे हैं। वे यहां पीएम मोदी से द्विपक्षीय बातचीत के साथ ही कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। मोदी और प्रेसिडेंट पुतिन के बीच 25 साल पुराना रिश्ता है। 

PREV
17

भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन एक-दूसरे को पिछले 25 साल से जानते हैं। ये तस्वीर 2001 की है, जब मास्को में तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के साथ पीएम मोदी नजर आ रहे हैं। 

27

2001 में रूस की राजधानी मास्को में हुई इस बैठक में तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के साथ उस समय गुजरात के सीएम रहे नरेन्द्र मोदी भी गए थे। तस्वीर में तत्कालीन विदेश मंत्री जसवंत सिंह के साथ खड़े दिख रहे मोदी।

37

रूस के मास्को में आयोजित बैठक में आगे व्लादिमीर पुतिन के साथ तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी। पीछे जसवंत सिंह के साथ कुछ चर्चा करते नरेन्द्र मोदी। 

47

बता दें कि 2022 में यूक्रेन विवाद शुरू होने के बाद यह पुतिन का पहला भारत दौरा है। पुतिन इस दो दिवसीय दौरे के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ 23वीं बाइलेटरल समिट करेंगे।

57

4 दिसंबर की शाम पुतिन दिल्ली पहुंचेंगे। इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी रात को लोक कल्याण मार्ग पर उनके सम्मान में एक प्राइवेट डिनर होस्ट करेंगे। माना जा रहा है कि इस पर्सनल मीटिंग में दोनों नेता सबसे संवेदनशील मुद्दों पर चर्चा करेंगे।

67

अगले दिन यानी 5 दिसंबर को सुबह 9 बजे राष्ट्रपति भवन में पुतिन का सेरेमोनियल वेलकम होगा। इसके बाद वे राजघाट जाकर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देंगे।

77

5 दिसंबर को दोनों नेता हैदराबाद हाउस में औपचारिक बातचीत करेंगे। उम्मीद है कि इस दौरान डिफेंस, ट्रेड, स्पेस, डिजिटल टेक्नोलॉजी और रणनीतिक साझेदारी को लेकर कई घोषणाएं होंगी। बातचीत के बाद दोनों देश एक संयुक्त बयान भी जारी करेंगे।

Read more Photos on

Recommended Stories